Thursday, April 25, 2024
Homeदेशइंजीनियरिंग की पढाई अब मातृ भाषा में होगी

इंजीनियरिंग की पढाई अब मातृ भाषा में होगी

संवाददाता, अपनी पत्रिका

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(Indian Institute Of Technology) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Technology) अगले शैक्षिक सत्र से छात्रों को उनकी मातृ भाषा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराएंगे। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार तकनीकी शिक्षा, विशेष रूप से इंजीनियरिंग की शिक्षा मातृ भाषा में देने का लाभकारी निर्णय लिया गया और यह अगले शैक्षिक सत्र से उपलब्ध होगी। इसके लिए कुछ आईआईटी(IIT) और एनआईटी (NIT) को चुना जा रहा है।

रमेश पोखरियाल

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम

बैठक में यह भी तय किया गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, स्कूली शिक्षा बोर्ड से जुड़े समकालीन हालात का जायजा लेने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम लाएगी।
अधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को निर्देश दिया गया है कि वह सभी छात्रवृत्तियों, फेलोशिप आदि को समय पर दिया जाना सुनिश्चित करे और इस संबंध में हेल्पलाइन शुरू करके छात्रों की सभी समस्याओं का तुरंत समाधान करे। एनटीए (NTA) ने पिछले महीने ही हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा नौ क्षेत्रीय भाषाओं में जेईई(JEE) की मुख्य परीक्षा कराने की घोषणा की थी। हालांकि आईआईटी ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि क्या जेईई एडवांस की परीक्षा भी क्षेत्रीय भाषाओं में कराई जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments