Delhi Wrestlers Protest : जंतर मंतर पर पहलवानों की आवाज बुलंद करने पहुंची मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज भी मौजूद
जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। इस प्रोटेस्ट में पहलवानों का साथ देने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी पहुंचे।
नई दिल्ली । जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। इस प्रोटेस्ट में पहलवानों का साथ देने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी पहुंचे। आतिशी ने जंतर मंतर पहुंचकर पहलवानों से बातचीत की। उन्होंने पहलवानों से बातकर नारेबाजी भी की।
मंत्री आतिशी के साथ-साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज भी जंतर मंतर पहुंचे। दोनों ही मंत्रियों ने पहलवानों के साथ खड़े होने की बात कही। आतिशी ने कहा कि पूरे देश में बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं।
Comments are closed.