ओलम्पियन्स बिजेंद्र सिंह ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों के पक्ष में बोलते हुए पैसे लौटाने की बात करने वालों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार कहेगी तो वे लोग पैसे भी लौटा देंगे पर इस तरह की बात करने वालों को पता है कि ओलिम्पिक में मैडल कैसे जीता जाता है। पहले जिला स्तर फिर प्रदेश फिर राष्ट्रीय फिर एशिया तब जाकर ऑलिम्पिक में चयन होता है। उन्होंने पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को आश्वस्त किया कि वह हर स्तर से उनके साथ हैं।
उन्होंने हरियाणा में खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार की परंपरा शुरू करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में यह परम्परा भूपेंद्र हुड्डा ने शुरू की थी और तभी से उस परंपरा को निभाया जा रहा है।
Comments are closed.