Friday, April 26, 2024
Homeप्रदेशदिल्ली सरकार मजदूरों पर मेहरबान

दिल्ली सरकार मजदूरों पर मेहरबान

नई दिल्ली

दिल्ली सरकार ने एक बार फिर मजदूरों के लिए बड़ी घोषणा की है। सरकार ने कहा है कि रजिस्टर्ड मजदूरों को योजना के तहत 2 हज़ार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक का फायदा दिया जाएगा। उनके बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनकी शादी करने तक का पैसा मिलेगा। मजदूर के बुरे वक्त में योजना के तहत मदद की जाएगी।

20 से ज़्यादा मजदूर वर्ग

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि स्कीम के तहत सिर्फ सिर पर ईंट ढोने वाला ही मजदूर ही मजदूर नहीं कहलाएगा, बल्कि 20 से ज़्यादा मजदूर वर्ग इसमे शामिल रहेंगे। वहीं मजदूरों को अब रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लेबर डिपॉर्टमेंट के चक्कर भी नहीं काटने होंगे। एक फोन कॉल पर सब घर बैठे हो जाएगा।

दिल्ली में दस लाख कंस्ट्रक्शन लेबर

मनीष सिसोदिया का कहना है कि सरकार सभी श्रेणियों के श्रमिकों को सभी योजनाओं का लाभ देना चाहती है। लेकिन अब तक सिर्फ एक लाख ग्यारह हजार मजदूरों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है। जबकि दिल्ली में लगभग दस लाख कंस्ट्रक्शन लेबर होने का अनुमान है।
सिसोदिया ने कहा कि सभी श्रमिकों के पंजीयन और नियमित नवीकरण के जरिए सबको योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

कानून के तहत कंस्ट्रक्शन लेबर की परिभाषा काफी बड़ी है। इसके तहत बेलदार, कुली, लेबर, राजमिस्त्री, मिस्त्री, मसाला बनाने वाले मजदूर, कंक्रीट मिक्सर, टाइल्स एवं स्टोन फीटर, चूना पोताई सफेदी वाले, पेंटर, पीओपी मजदूर भी आते हैं। निर्माण स्थल पर कार्यरत चौकीदार, प्लंबर, कारपेंटर, बढ़ई, बिजली मिस्त्री, फिटरमैन, लोहार, माली, शटरिंग मिस्त्री और लेबर, पंप आपरेटर, बार बाइंडर, क्रेन आपरेटर आदि को भी कंस्ट्रक्शन लेबर की श्रेणी में रखा गया है। इसलिए यह भ्रम खत्म करना जरूरी है कि कंस्ट्रक्शन लेबर सिर्फ वह नहीं है जो माथे पर ईंटें उठाकर चलता है।

मनीष सिसोदिया

मजदूरों को ये सुविधाएं मिलेंगी

इस योजना के तहत मजदूरों को ये सुविधाएं मिलेंगी, अपनी या बेटे, बेटी की शादी के लिए 35000 से 51000 रुपए, स्वास्थ्य के लिए 2000 से दस हजार तक, मातृत्व लाभ के तौर पर 30000 की राशि, साठ साल के बाद मासिक तीन हजार रूपये पेंशन, दुर्घटना में मृत्यु होने पर दो लाख रूपये, सामान्य मृत्यु होने पर एक लाख रूपये तथा अंतिम संस्कार के लिए दस हजार रूपये, विकलांगता की स्थिति में एक लाख रूपये मिलेंगे। इनके अलावा श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए 500 से दस हजार रूपये तक मासिक छात्रवृति भी मिलेगा

यह भी पढ़ें – https://apnipatrika.com/banquet-hall-owner-in-delhi-are-upset-with-delhi-govt/

मजदूर कैसे करें रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में लेबर 10 लाख है लेकिन रजिस्ट्रेशन हुआ है सिर्फ ग्यारह हजार का।
मजदूर घर बैठे डोरस्टेप डिलेवरी के 1076 नंबर पर फोन करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
दिल्ली सरकार की डोरस्टेप डिलेवरी टीम का सदस्य उस निर्माण मजदूर के घर आकर उससे दस्तावेज लेकर फार्म भर देगा। साथ ही उन दस्तावेजों और मजदूर की फोटो को ऑनलाइन अपलोड कर देगा।.आवेदन को ऑनलाइन स्वीकृति मिल जाएगी। निर्माण मजदूर अपना प्रमाणपत्र इंटरनेट से डाउनलोड कर सकता है। या फिर चार पांच दिन में उसके घर भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – https://apnipatrika.com/transgender-proud-to-work-in-pride-station/

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments