Friday, May 3, 2024
Homeदेशदिल्ली के शिक्षा मंत्री ने की घोषणा ‘9वीं और 11वीं के लिए...

दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने की घोषणा ‘9वीं और 11वीं के लिए 5 फरवरी से खुलेंगे स्कुल’

नेहा राठौर

नई दिल्ली: राजधानी में 10वीं और 12वीं के बाद अब 9वीं और 11वीं के लिए भी स्कूल 5 फरवरी से खुल रहे है। इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ने स्कूलों के साथ-साथ डिग्री कॉलेज, डिप्लोमा और पॉलीटेक्निक संस्थानों को भी खुलने की अनुमति दे दी है।

National

शुक्रवार, 29 जनवरी को शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खुलने के बाद से छात्र और पैरेंट्स 9वीं और 11वीं के लिए भी स्कूल खोले जाने की मांग कर रहे थे और कॉलेज के छात्र को भी ऑफलाइन क्लासेस शुरू होने का काफ़ी समय से इंतजार था। इसलिए दिल्ली सरकार ने यह ऐलान किया कि राजधानी में 9वीं और 12वीं के लिए सरकारी और निजी स्कूल 5 फरवरी से खोले जाएंगे।

ये भी पढे़अंधभक्ति में चली गई बेटियों की जान

उन्होंने कहा कि सभी डिग्री कॉलेज, डिप्लोमा और पॉलीटेक्निक संस्थानों को भी 5 फरवरी से खोले जाने की इजांजत होगी, लेकिन नियमों के साथ। सभी को कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा। एक साथ, एक समय पर सभी छात्रों को नहीं बुला सकते। माता-पिता की अनुमति मिलने के बाद ही छात्र-छात्रा स्कूल या कॉलेज जाएंगे।  

छात्रों को स्कूल में किस तरह बुलाय जाएगा, इस के बारे में दिल्ली सरकार जल्द ही एक विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगी और इस के साथ सरकार की तरफ से एक सर्कुलर भी जारी किया जाएगा, जिसमें परीक्षा कराने के नियमों की भी जानकारी दी जाएगी। उन्हीं नियमों के अनुसार स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं कराई जाएंगी।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments