पृथ्वी को बचाने आया कोरोना

विवेकानंद माथने

मैं कोरोना। पृथ्वी को बचाने आया हूं। सजीव सृष्टि को बचाने आया हूं। मनुष्य को बचाने आया हूं। मानवता को बचाने आया हूं। किसी का विनाश करने नहीं आया हूं। लेकिन मनुष्य को यह समझना होगा कि पृथ्वी बचेगी तो सजीव सृष्टि बचेगी और सजीव सृष्टि बचेगी तो ही मनुष्य बचेगा। मनुष्य भी सृष्टि चक्र का एक हिस्सा है। जीवन चक्र का हिस्सा है। उसे तोड़कर जीना उसके लिये संभव नही है। 

मनुष्य को प्राकृतिक आपदाओं के द्वारा कई बार चेताया गया था कि जिस रास्ते पर तुम चल रहे हो, वह विनाश का रास्ता है।उसका गंतव्य ब्लैक होल है। जो तुम्हे हमेशा के लिये निगल जायेगा। उस रास्ते को बदलना होगा। नहीं तो सजीव सृष्टि का, पृथ्वी का विनाश अटल है। लेकिन किसी ने एक बात नही सुनी। मनुष्य विनाश के रास्ते दौडे़ जा रहा था। आखिर मुझे आने का फैसला करना पड़ा।कोरोना बोल रहा था। जब दुनिया में चारों तरफ कोरोना पर हमला हो रहा था कि वह मनुष्य को तबाह करने आया है। तब कोरोना उस पर लगाये गये आरोपों का खंडन करते हुये दुनिया के सामने अपना पक्ष स्पष्ट कर रहा था।

 हे मनुष्य! मै क्यों आया हूं, इसका जवाब जानना चाहते हो तो धैर्य रखकर सुनों। मै तुम्हे सारी बातें समझाता हूं कि आखिर मेरे आने का प्रयोजन क्या है। भागदौड की जिंदगी में तुम्हारे पास सोचने का भी समय नहीं था। इसलिये मैंने योजना बनाई है कि तुम आराम से अपने घरों में बैठकर जीवन के बारें में गंभीरता से सोच सको। सोचो कि जिस रास्ते पर तुम चल रहे थे क्या वह सही रास्ता था, अगर नहीं तो फिर सही रास्ता क्या है, तुम्हे आगे क्या करना चाहिये।जब तुम कहते हो कि तुम अजेय हो।

कितने असहाय हो, लाचार हो

तुम्हारे पास विज्ञान, तंत्र ज्ञान है। जिसके कारण तुम्हें कोई नहीं हरा सकता। तब तुम्हें यह अहसास दिलाना जरुरी था कि सब कुछ होने के बावजूद तुम कितने असहाय हो, लाचार हो। अपनी जिंदगी की भीख मांगते हुये खुद को घरों में कैद करके बैठे हों।गति पर भी तुम्हें बड़ा गुमान था। दुनिया  में एक कोने से दूसरे कोने तक तेज गति से जाने के लिये तुमने साधन बनाये। अब मैं कोरोना, उसी गतिमान साधनों पर सवार होकर उतने ही तेजी से तुम तक पहुंचा हूं। जिस गति को तुम प्रगति मानते हो वह गति तुम्हारे लिये अधोगति साबित हुई है। 

वास्तविक गुनहगार

दुनिया भर के वैज्ञानिक वैश्विक तापमान और प्रदूषण के लिये किसानों और पशुओं को बदनाम करने में लगे हैं और तुम्हारी न्याय व्यवस्था प्रदूषण के लिये जिम्मेदार मानकर निरपराध अन्नदाता किसानों को सजा देने का काम कर रही है। इसलिये मैंने सोचा कि कुछ दिन तुम्हारे प्रदूषणकारी उद्योगों और वाहनों को बंद करते हैं ताकि वास्तविक गुनहगारों को दुनिया के सामने लाया जाये। प्रदूषण के लिये खेती को, किसानों को बदनाम करने का काम बंद हो जाये। हे मनुष्य! सुनो! सजीव सृष्टि में केवल तुम हो जिसे विशेष शक्तियां प्रदान की गई हैं ताकि तुम अपने साथ उन बेजुबान जीवों की रक्षा कर सको। लेकिन यह दुखद है कि तुमने अपनी शक्तियों का उपयोग केवल अपने स्वार्थ के लिये किया।

हिंसा का रास्ता अपनाया

तुमने मान रखा कि जो जितना अधिक भौतिक सुविधाओं का भोग करेगा वह उतना ही सुखी आदमी है। अतिभोग के लालच में भौतिक सुविधाओं को प्राप्त करना ही मनुष्य जीवन का एकमात्र उद्देश बन गया। तुमने केवल अपना सुखभोग देखा है। उसके लिये हिंसा का रास्ता अपनाया है। पूरी सृष्टि का शोषण किया। तुम मानते रहे कि सारी सृष्टि केवल तुम्हारे लिये बनी है। यह जंगल, जमीन, खनिज, पानी, हवा, पेड.पौधे, वनस्पतियां, पशु, पक्षी, पर्यावरण सब मनुष्य के लिये बने हैं। यह सोचकर तुम जब चाहो, जैसे चाहो,अपने लिये सृष्टि के हर चीज का उपयोग करते रहे। सबका शोषण कर सारी भौतिक सुखसुविधाओं का निर्माण कर सुखभोग भोगते रहे।तुमने तो अपनी ही बिरादरी के मनुष्य को भी नहीं छोडा।

ये भी पढ़ेंपानी के गड्ढे में कूदने का दिन

तुम कहते हो कि यह सुविधाएं सभी मनुष्यों को नहीं दी जा सकती हैं। क्योंकि इसे सभी को समान रुप से उपलब्ध कराने से उसे भोगने में आनंद नही मिलता। सभी व्यवस्थाएं दुनिया के मुट्ठीभर लोगों के लिये ही बनाई गई हैं और उसके लिये 80 प्रतिशत मनुष्यों का शोषण किया जाता है।माना कि हर सजीव को जीने के लिये आहार जरुरी है। उसमें हिंसा होती है। लेकिन पशु पक्षी केवल अपना पेट भरने के लिये जरुरी हिंसा कर प्रकृति नियमों का पालन करते हैं। मनुष्य होते हुये भी तुमने इस प्रकृति नियम का पालन नहीं किया।

मानसिक रुप से गुलाम बनाने का काम

तुमने पशु, पक्षी, जलचर, कीडे, मकोडे किसी को नहीं छोडा। तुम मानते हो कि यह सब मनुष्य के आहार के लिये बने हैं। तुम अपने रुचि के लिये सबको तडपा तडपा कर मारते हो और खा जाते हो। तुमने अपने पेट को श्मशान बना रखा है। तुम्हारे पूर्वजों ने हिंसा का रास्ता छोडकर कृषि की खोज करके शाकाहार स्वीकार किया था। ऐसा करके तुम सजीवों के संरक्षक बन सकते थे। लेकिन तुमने ऐसा नहीं किया।  नीचे से ऊपर तक तुमने ऐसी शिक्षा व्यवस्था का निर्माण किया कि जिसमें बुद्धिमान युवाओं को मनुष्य नहीं, मानसिक रुप से गुलाम यंत्र मानव बनाने का काम किया जाता है।

ये भी पढ़ें –  सुप्रीम कोर्ट ने दिए संकेत, कृषि कानूनों पर लग सकती है रोक

यह मानसिक गुलाम थोडे से सुख भोग के बदले उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिये आम जनता, पर्यावरण और सजीव सृष्टि का विनाश करने का काम करते है। विकास के स्वैच्छाचारी मॉडल ने दुनिया को अनेक बीमारियां भेंट दी हैं। तुमने चिकित्सा पद्धतियां ऐसी विकसित की हैं कि जो आत्म संयम को प्रेरित करने के बदले भोग भोगने की छूट और स्वैच्छाचारी मॉडल को स्वीकृति देती है। तुमने जीडीपी बढोतरी को ही विकास माना। विकास के लिये तुमने शहरीकरण, औद्योगिकरण, कारपोरेटीकरण, बाजारीकरण का रास्ता अपनाया है। उसके लिये बडे बडे उद्योग खडे किये। शहरों का निर्माण किया, बडी बडी वस्तुएं बनाईं, जल, थल, हवाई रास्ते बनायें, हवा, पानी, जमीन पर दृत गति से दौडने वाले वाहन बनाये। खानपान के लिये मनचाहे पदार्थ बनाएं।

दुनिया बाजारवाद में तब्दील

भौतिक वस्तुओं का बेशुमार उत्पादन करते रहे। अति उत्पादन की बिक्री के लिये बाजार बनाया और उसे खरीदने के लिये प्रतिस्पर्धा पैदा की और पूरी दुनिया को बाजारवाद में तब्दील कर दिया।एक मर्यादा में जीवन के लिये जरुरी चीजें पैदा करना मान्य किया जा सकता है। लेकिन बाजारवाद के लिये जैसे जैसे औद्योगिकरण बढता गया वैसे वैसे जमीन, जंगल, पानी, खनिज आदि के साथ पूरे प्रकृति का अमर्यादित दोहन होता गया। बडे़ पैमाने पर जैव, जीवाश्म इंधन जलाये जाने से दुनिया में ग्रीन हाउस गैसेस, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक तापमान और प्रदूषण में लगातार वृद्धि होती रही। जिससे पेड़, पौधे, वनस्पति, पशु, पक्षी सभी के जीवन को खतरा पैदा हुआ है।

जैवविविधता को खतरा पैदा हुआ है। पृथ्वी के अस्तित्व का खतरा पैदा हुआ है। अगर इसे रोका नहीं गया तो आनेवाले कुछ दशकों में पृथ्वी नष्ट होगी। जीडीपी में कृषि की घटती भागीदारी के चलते किसानों को मुफ्तखोर कहकर उन्हें अपमानित करने में तुमने कोई कसर नहीं छोडी। लेकिन अब सारी व्यवस्थाएं ठप्प हो चुकी हैं। अब बताओ, तुम्हारे लिये सबसे जरुरी क्या था, कौनसी व्यवस्था जरुरी थी, आज तुम्हे पता हो चुका है कि जीवन के लिये कल.कारखाने नहीं सबसे जरुरी अन्न और अन्न पैदा करनेवाली खेती किसानी है।

भेदभाव की मानसिकता

कृत्रिम उर्जा की जगह मनुष्य उर्जा को उपयोग में लाने वाली खेती पद्धतियां और ग्रामोद्योग जरुरी है। जिसे जीडीपी के आधार पर नहीं तोला जा सकता। पूरी प्रकृति ईश्वर की निर्मिती है। मनुष्य मनुष्य है। वह एक ही ईश्वर की संतान है। उसे रंग, भाषा, जाति, धर्म, संप्रदाय, राष्ट्रवाद में बांटना ईश्वर के प्रति अपराध है। लेकिन तुमने अपने अंदर ऐसा जहर भर रखा है कि इतने भीषण संकट के बावजूद तुमने भेदभाव की मानसिकता को नहीं बदला।  हे मनुष्य! तुम झूठे राष्ट्रवाद के नारे लगाकर लोगों को युद्ध के लिये भड़काते रहे। जनता को भूखा रखकर सारा धन रक्षा बजट पर खर्च करते रहे। देश की सुरक्षा के नामपर तुमने तलवारें, बंदूकें, टैंक, मिसाइलें, प्रक्षेपास्त्र बनाये। परमाणु, रासायनिक, जैविक हथियार बनाये। लेकिन आज क्या स्थिति है, तुम्हारे युद्ध हथियार ना मुझे डरा सकते है और ना मुझे मार सकते है।

फिर क्यों दुनिया में सबसे शक्तिशाली होने का दंभ भर रहे हो और क्यों इस हथियार की होड़ में पडे़ हो। तुम्हारे दिमाग में बैठा विकास वायरस दुनिया में हर दिन लाखों लोगों की जान लेता है। युद्ध, गृह युद्ध, औद्योगिक दुर्घटनाएं, सड़क दुर्घटनाएं, भुखमरी, कुपोषण आदि में हर साल करोडों लोग मारे जाते हैं। तब तुम मान लेते हों कि कुछ लोगों के सुखभोग के लिये हिंसा अनिवार्य है। तुम्हारा पूरा विकास का मॉडल हिंसा पर आधारित है। विकास ने पेड़.पौधे.वनस्पतियां, जलचर, थलचर पशु.पक्षी सबको अपना भक्षक बनाया है। हर दिन किसान, आदिवासी, मेहनतकश लोगों को कुचला जाता है। तुम एक अन्यायी व्यवस्था में जी रहे हो।

अन्यायी व्यवस्था

लेकिन तुमने इस अन्यायी व्यवस्था को न्यायी साबित करने के लिये न्यायालय बना रखे हैं। जहां न्याय नहीं, तर्क के आधार पर निर्णय किये जाते है और तर्क धन से खरीदा जाता है। जहां दूर दूर तक न्याय की कोई गुंजाइश नही है। लेकिन लोगोंको न्याय का झूठा एहसास दिलाने और उसमे उलझा रखने के लिये तुमने न्यायालय खडे किये हैं।आज भी अर्थशास्त्री सलाह दे रहे है कि कोरोना संकट के कारण जीडीपी घटेगी और पूरी अर्थव्यवस्था डूब जायेगी। कुछ कह रहे हैं कि कोरोना के कारण ज्यादा संख्या में केवल बुजुर्गों की मृत्यु हो रही हैं। इसलिये बुजुर्गों के जान की कीमत चुकाकर उद्योगों को चालू करना चाहिये। जिस अनर्थशास्त्र के कारण दुनिया में इतनी हिंसा फैली हैं उस हिंसा पर आधारित अर्थशास्त्र को ही उपाय बताने का काम यह अर्थशास्त्री कर रहे है।

इसका अर्थ यही है कि यह अर्थशास्त्री घरों में बैठे लोगों को परिवर्तन के लिये शांति से सोचने नहीं देंगे। ऐसे अर्थशास्त्री वैकल्पिक विकास के तलाश में सबसे बडे बाधक हैं। इसलिये सलाह है कि ऐसे दलाल अर्थशास्त्रियों को एक यान में बिठाकर कुछ सालों के लिये मंगल ग्रह पर क्वारंटीन कर देना चाहिये ताकि वहां उन्हें माथापच्ची करने का पूरा अवसर मिले और मनुष्य अपने सही रास्ते की तलाश कर सके।हे मनुष्य, अपने लालच को पूरा करने के लिये ही तुमने दुनिया में सारी व्यवस्थाएं बनाई हैं। राजतंत्र तो पहले से बदनाम है लेकिन लोकतंत्र के स्तंभ माने जाने वाली विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और मीडिया भी जनकल्याण का नाटक कर केवल अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिये काम कर रही हैं।

जरुरी व्यवस्थाएं अमीरों के हवाले

शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, खेती आदि जीवन के लिये जरुरी व्यवस्थाएं अमीरों के हवाले कर दी गई हैं। अमीरों के हितों का रक्षण करने के एकमात्र उद्देश के लिये यह सारी व्यवस्थाएं काम कर रही हैं। तुम्हारे द्वारा बनाई सारी व्यवस्थाएं हिंसा पर आधारित हैं। उसे बदलने का समय आ चुका है। तुम्हें एक नई दुनिया बनाने के बारें में सोचना होगा। जो अहिंसा की तलाश में राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक क्षेत्रों में नये बदलाव लायेगी। शोषणमुक्त समाज की वैश्विक रचना करेगी।अगर नही बदलोंगे तो पृथ्वी का विनाश अटल है। तुम्हारी मृत्यु अटल है। फिर तुम्हें कोई नहीं बचा सकता।

क्योंकि जिस रास्ते पर तुम आगे बढे रहे हो, वहां से वापस लौटने का कोई रास्ता नहीं है। तब ना सृष्टि बचेगी, ना तुम बचोगे। इसीलिये समय रहते एक बार फिर से तुम्हें चेताने आया हूं। सोचो, समझो और बदलने की प्रक्रिया शुरु कर दो। प्रेम और अहिंसा के आधार पर नई दुनिया का निर्माण संभव है।मै कोरोना, कुछ महीनों तक आपके साथ रहूंगा। तुम्हें सोचने के लिये पुकारता रहूंगा। तब तक मुझे मारने के लिये तुम्हारे पास टीका आ जायेगा। लेकिन यह मत समझो कि तुमने मुझ पर विजय प्राप्त की है। इतिहास के पन्ने पलटोगे तो पाओगे कि मैं पहले भी तुम्हें जगाने आता रहा। लेकिन तुम नहीं सुधरे। ध्यान रखना कि अगर तुम नहीं बदले तो नया रुप धारण करके मानवता को बचाने, सजीव सृष्टि को बचाने, पृथ्वी को बचाने मैं फिर आउंगा।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।   

Comments are closed.

|

Keyword Related


prediksi sgp link slot gacor thailand buku mimpi live draw sgp https://assembly.p1.gov.np/book/livehk.php/ buku mimpi http://web.ecologia.unam.mx/calendario/btr.php/ togel macau http://bit.ly/3m4e0MT Situs Judi Togel Terpercaya dan Terbesar Deposit Via Dana live draw taiwan situs togel terpercaya Situs Togel Terpercaya Situs Togel Terpercaya slot gar maxwin Situs Togel Terpercaya Situs Togel Terpercaya Slot server luar slot server luar2 slot server luar3 slot depo 5k togel online terpercaya bandar togel tepercaya Situs Toto buku mimpi