Thursday, October 31, 2024
Homeदेशकांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने थामा बीजेपी का हाथ

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने थामा बीजेपी का हाथ

नेहा राठौर

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने है, लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है। जितिन प्रसाद को बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पार्टी में सदस्यता दिलाई है।

कांग्रेस के साथ जितिन का सफर

जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं, उनके पिता स्वर्गीय जितेंद्र प्रसाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थे। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने वाले जितिन को साल 2001 में कांग्रेस में युवा सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद जब 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में जितिन अपनी गृह सीट यानी शाहजहांपुर से जीतकर लोकसभा पहुंचे। फिर साल 2008 में मनमोहन सिंह सरकार ने उन पर भरोसा जताते हुए केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री की जिम्मेदारी दी गई।

यह भी पढ़ेंगूगल ने एक्ट्रेस शर्ले टेम्पल का डूडल बनाकर, उन्हें किया सम्मानित

इसके बाद साल 2009 के चुनाव में जितिन प्रसाद यूपी की धौरहरा सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे। लेकिन इसके बाद साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। इन चुनावों में जितिन प्रसाद धौरहरा सीट पर तीसरे स्थान पर रहे।

बता दें कि जितिन काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे। क्योंकि प्रसाद यूपी कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी चाहते थे, लेकिन उन्हें पार्टी में नजरअंदाज किया जा रहा था। जितिन उन 23 नेताओं में भी शामिल थे जिन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। हालांकि उन्होंने खुलकर इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments