नेहा राठौर
सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर महिलाओं को बधाई दी और कई महिलाओं और पुरुषों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए।
आपको बता दें केजरीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली महिला आयोग को आम लोगों के खास कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए खास बधाई दी और इसी के साथ उन्होंने कहा कि दिल्ली महिला आयोग देशभर से ऐसे हीरे चुन कर लाते है, जिन्होंने समाज के लिए बेहतरीन काम किए हैं और उन लोगों को महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाता है। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली में महिलाओं के लिए उपलब्ध कई सुविधाओं का भी जिक्र किया, जैसे- मुफ़्त बिजली-पानी, CCTV कैमरे और स्ट्रीट लाइट आदि। कार्यक्रम में शामिल उन महिलाओं और पुरुषों को सम्मानित किया गया, जिन लोगों ने अपने जीवन में अद्भुत साहस और शक्ति का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी साहसी महिला शक्ति का जज्बा एवं समाज और देश के लिए उनका योगदान पूरे देश को गौरवान्वित करता है।
ये भी पढे 1 अप्रैल से हर कार में एयरबैग होंगे अनिवार्य
जानकारी के लिए बता दें कि कार्यक्रम में किसान दादी माता मोहिंदर कौर को किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए, चंद्रयान मिशन की महिला वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करने के लिए, भारतीय आर्मी और वायु सेना की साहसी महिलाओं को देश की सेवा करने के लिए, महाराष्ट्र से ताई शांता बालू पावर, 13 वर्षीय बच्ची बिलकिस और कैप्टन तानिया शेरगिल के साथ और भी कई महिलाओं को महिला दिवस पर सम्मानित किया गया।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।