सीबीआई ने सीजीएसटी के सहायक आयुक्त और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला किया दर्ज
तलाशी के दौरान 42 लाख रुपये नकदी बरामद
दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने ने गुजरात के गांधीधाम के सीजीएसटी सहायक आयुक्त और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपियों ने चेक अवधि 2017 से 2021 के दौरान अपने नाम और परिवार के सदस्यों के नाम पर भारी मात्रा में नकदी, बैंक बैलेंस, चल और अचल संपत्तियों के रूप में आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी, जो कि लगभग 3,71,12,499 रु. है।
गुजरात और राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली गई है। तलाशी में 42 लाख की नगदी, विदेशी मुद्राएं, आभूषण, कीमती घड़ियां और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। आरोपी का नाम महेश चौधरी है.
Comments are closed.