Wednesday, January 15, 2025
Homeदेशहुनर हाट में रामपुर के कलाकारों ने दिखाया हुनर

हुनर हाट में रामपुर के कलाकारों ने दिखाया हुनर

रामपुर। यहां चल रहे हुनर हाट में अब रामपुर के वाशिंदों के लिए हुनर हंट कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इस कार्यक्रम के लिए रामपुर के सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और अपना नाम रजिस्टर कराया है। इनमें से कई लोगों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी है।

प्रस्तुति देने वालों में महिलाएं और पुरूष दोनों ही आगे रहे हैं। रामपुर में कला प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां के कलाकारों को उचित मंच नहीं मिल पाता लेकिन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा यहां के स्थानीय हुनरमंदों को मंच उपलब्ध कराया है तो ये लोग अपने हुनर की बेहतरीन प्रस्तुति दे पा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंकोरोना से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हुनर हाट में

इसके लिए यहां के कलाकारों ने कृतज्ञता प्रकट करते हुए इस कार्यक्रम की प्रशंसा की है।रामपुर के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेने के बाद इस कदम की तारीफ करते हुए हुनर हाट में मंच देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments