नेहा राठौर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण एक हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया गया है। यह लॉकडाउन सोमवार यानी आज रात से 26 अप्रैल तक जारी रहेगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है।
यह भी देखें – कौन है वेरा गेड्रोइट्स, जिस पर गूगल ने बनाया अपना नया डूडल
आपको बता दें कि जैसे ही लॉकडाउन का ऐलान हुआ, वैसे ही दिल्ली के बाजारों में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने अपनी जरूरत का सारा सामान पहले ही जमा करना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में पिछली बार की तरह शराब की दुकानों पर भीड़ गई हुई है। यहां लोग ठेके से पेटी भर शराब और बीयर की बोतल ले जाते दिख रहे हैं। ऐसा सिर्फ गोल मार्केट में ही नहीं है बल्कि दरियागंज और बाकी कई मार्केटों का हाल भी यही है। गोल मार्केट में तो भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि पुलिस को खुद यहां की भीड़ को संभालना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि 2020 में जब लॉकडाउ लगा था तब भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला था। तब भी शराब की दुकानों पर लोगों की लंबी लाइन लगी थी। लोग दो-दो पेटियां भर कर शराब घर ले जा रहे थे। एक बार फिर वही हलचल देखने को मिल रही है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।