Wednesday, January 15, 2025
Homeदेशहां, मैं बाइपोलरिटी से डायग्नोस हूं लेकिन मैं पागल नहीं हूं- निशा...

हां, मैं बाइपोलरिटी से डायग्नोस हूं लेकिन मैं पागल नहीं हूं- निशा रावल

नेहा राठौर

टीवी के पॉपुलर एक्टर करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच चल रहे विवाद ने उनके फैंस को स्तब्ध कर दिया है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि सोशल मीडिया पर हमेशा खुश और रोमांटिक दिखने वाले कपल के बीच इतनी बड़ी परेशानी चल रहा है। निशा ने करण पर घरेलू हिंसा और किसी से अवैध संबंध का आरोप लगाया है वहीं इस मामले में करण का कहना है कि निशा बाइपोलर हैं और एलिमनी में बहुत सारे पैसे की मांग कर रही है।

करण पर मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार को निशा ने मीडिया के सामने खुलकर अपना पक्ष रखा और कई बड़े खुलासे भी किये। उन्होंने बताया कि 2014 में मिसकैरेज हुआ था। उस समय वह पांच महिने की प्रेग्नेंट थीं। उनकी इस अवस्था में जब किसी भी महिला को देखभाल की जरूरत होती है करण उनके साथ मारपीट करते थे।

ये भी पढ़े  – IMPPA संस्था की पहल, फिल्म निर्माताओं को फ्री में लगाई जाएगी वैक्सीन

साथ ही निशा ने करण की बाइपोलर होने की बात को कबुलते हुए कहा कि हां मैं बाइपोलरिटी से डायग्नोस हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं की मैं पागल हूं। 2014 में जब मैंने अपना बच्चा खोया था। ऐसे में करण मुझसे मारपीट करता था, इसी कारण मैं डॉक्टर से जाकर मिली, क्योंकि मेंटल हेल्थ की अवेयरनेस बहुत जरूरी है। करण के कारण ही मैं डिप्रेशन में चली गई थी।

उन्होंने इस बात को भी साफ किया है कि वह किसी मेडिकेशन में नहीं थी। उन्होंने कहा मैंने जो आखरी दवा ली है वह एंग्जायटी वाली है। करण बहुत कंट्रोलिंग हैं। जब मुझे डॉक्टर, जिम या किसी से भी मिलना होता था तो करण मुझे रोक दिया करते थे।

निशा ने अनुसार उनके इस 14 साल के वैवाहिक रिश्ते में काफी कुछ हुआ है। जिसके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है। निशा ने करण के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर कहा कि यह सच है कि करण का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। निशा ने कहा कि मुझे बहुत दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि करण का एक लड़की के साथ अफेयर है, जिसके बारे में मुझे कुछ पता नहीं था। जब मैंने उन्हें सबूत दिखाये, तब उन्होंने कहा कि हां मेरी जिंदगी में एक लड़की है। जिसे मैं प्यार करता हूं और उसके साथ फिजिकल रिलेशन में भी हूं। वह लड़की दिल्ली की है। यह मेरे लिए बहुत बड़ा शॉक था।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।                      

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments