Friday, April 26, 2024
Homeदेश4 मई से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा

4 मई से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा

नेहा राठौर

नई दिल्ली: मंगलवार शाम 5 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने साल 2021 में होने वाली सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट जारी कर दी है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीबीएसई की डेटशीट शेयर करते हुए लिखा “प्रिय छात्र कृपया आश्वस्त रहें कि हमने यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की है कि ये परिक्षाएं आपके लिए सूचारू रूप से चलें”। 04 मई 2021 से कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। परीक्षा दो अलग अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षाएं 10 जून 2021 तक संपन्न होगी।   

ये भी पढे़ं  – टिकैत ने किया ऐलान ‘अक्टूबर तक चलेगा आंदोलन’

शिक्षा मंत्री ने लाइव आकर परीक्षा की डेटशीट की घोषणा की और कहा की जल्द ही इसे सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। निशंक ने कहा कि स्कूल 1 मार्च से प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करेंगे। लेकिन अगर कोरोना के कारण स्कूल नहीं खुल पाते है तो यह परीक्षाएं बाद में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल के बाद ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा में मास्क पहनना और सेनीटाइजर जरूरी होगा। परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा। 

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments