Friday, October 11, 2024
Homeअन्यटिकैत ने किया ऐलान ‘अक्टूबर तक चलेगा आंदोलन’

टिकैत ने किया ऐलान ‘अक्टूबर तक चलेगा आंदोलन’

नेहा राठौर

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संकेत दिया कि सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध अक्टूबर से पहले खत्म नहीं होगा। टिकैत ने कहा कि हमारा नारा ही यही है कि कानून वापसी नहीं, तो किसान वापसी नहीं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि यह आंदोलन जल्द समाप्त नहीं होगा।

बता दें कि पिछले दो महीनों से ज्यादा समय से देश की राजधानी की सीमाओं पर पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ कई अन्य जगहों के किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाए और एमएसपी पर कानून बनाया जाए। कानूनों को लेकर किसानों का दावा है कि सरकार ने ये कानून कुछ उद्योगपतियों की मदद करने के लिए बनाए गए हैं। जबकि केंद्र सरकार कानूनों को कृषि सेक्टर में सुधार लाने के लिए बताती है।

ये भी पढे़ं  – म्यांमार में सेना ने किया तख्तापलट

पंजाब को बदनाम करने की कोशिश

मंगलवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने सरकार को बता दिया है कि यह आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा। अक्टूबर के बाद आगे की तारीख दी जाएगी। इस पर बातचीत जारी रहेगी। टिकैत ने 26 जनवरी को हुई हिंसा पर कहा कि नौजवानों को बहकाया गया है और उनको लाल किले का रास्ता बताया गया था। हिंसा के जरिए पंजाब की कौमों को बदनाम करने की कोशिश की गई है।

नेताओं की आवाजाही

किसानों के प्रदर्शन स्थल पर लगातार नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। हल ही में संजय राउत प्रदर्शन स्थल पर किसानों से मिलन आए थे। इस पर टिकैत ने कहा कि किसानों का विरोध कोई राजनीतिक नहीं है और किसी राजनीतिक दल के नेता को मंच पर स्थान नहीं दिया गया है। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल, समाजवादी पार्टी और भी कई पार्टियों के नेता ने गाजीपुर का दौरा कर चुके हैं।

गाजीपूर में सुरक्षा का कड़ा पहरा

26 जनवरी के बाद से दिल्ली की सीमा पर लोहे औऱ कंक्रीट ढ़ांचे से बैरीकेड लगा दिए गए है और आवाजाही को रोक दिया गया है। इसके अलावा सड़कों पर किलें लगा दी गई है ताकि कोई भी प्रदर्शनकारि दिल्ली में न घुस सके। प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। गाजीपूर की सुरक्षा इतनी बढ़ा दी गई है और यहां कई लेयर में सैकड़ों की तादात में सुर्क्षाकर्मी बिल्कुल अलर्ट मोड पर तैनात किये गए हैं। उनके सीनियर ऑफिसर उन्हें तैयारी को लेकर निर्देश दे रहे हैं। हिंसा की आशंका के चलते प्रदर्शन स्थल को पूरी तरह से ब्लॉक कर सुरक्षा का कड़ा पहरा कर दिया है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments