Sunday, January 12, 2025
Homeखेलयोगेश्वर दत्त को स्वर्ण पदक मिलने की उम्मीद हुई खत्म ...

योगेश्वर दत्त को स्वर्ण पदक मिलने की उम्मीद हुई खत्म लंदन खेलों के विजेता को पाक साफ बताया

अभिलाषा मिश्रा 

कुछ दिनों  पहले जैसा की खबर आयी थी की योगेश्वर दत्त का लंदन खेलों का कांस्य पदक स्वर्ण पदक में बदल सकता है लेकिन अब ऐसा होने की उम्मीद कम ही नज़र आ रही है दरसल यूनाईटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने मंगलवार को स्पष्ट करते हुए कहा  है   कि पुरूष 60 किग्रा फ्रीस्टाइल में शीर्ष पर रहे तोग्रुल असगारोव कभी प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पाजीटिव नहीं पाए गए.

रूस के बेसिक कुटुखोव को इससे पहले पुरुष 60  किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में प्रतिबंधित पदाथरें के सेवन का दोषी पाया गया था जिसके बाद चार बार के विश्व चैम्पियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता कुदुखोव का पदक कांस्य पदक विजेता योगेश्वर को मिलने की संभवना है. कुदुखोव की 2013 में दक्षिण रूस में कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.

योगेश्वर क्वार्टर फाइनल में कुदुखोव से हार गए थे लेकिन बाद में उन्होंने रेपेचेज के जरिये कांस्य पदक जीता था.

श्विक संस्था ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘खबरों के विपरीत, 2012 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तोग्रुल असगारोव ने कभी यूडब्ल्यूडब्ल्यू की डोपिंग रोधी नीति का उल्लंघन नहीं किया.’’ इससे पहले इस तरह की रिपोर्ट आई थी कि अजरबैजान के असगारोव को शक्तिवर्धक दवाओं के लिए पॉजिटिव पाया गया है.

लेकिन वैश्विक संस्था ने आज पुष्टि की कि अजरबैजान के पहलवान ने कोई डोप अपराध नहीं किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments