Thursday, October 31, 2024
Homeदेशजांच पूरी होने तक इस्तीफा दें मप्र के मुख्यमंत्री: मायावती

जांच पूरी होने तक इस्तीफा दें मप्र के मुख्यमंत्री: मायावती

लखनऊ।  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने आज बहुचर्चित व्यापमं घोटाले की जांच पूरी होने तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की। मायावती ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले से जुड़े लोगों की मौत की घटनाओं पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा ‘‘शिवराज चौहान को व्यापमं कांड की जांच पूरी होने तक तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये। यह इसलिये जरूरी है क्योंकि उनके कई करीबी लोग इस घोटाले में आरोपी हैं। ऐसे में जांच की निष्पक्षता बनी रहे, इसलिये उनका इस्तीफा आवश्यक है।’’ उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापमं महाघोटाले से जुड़े व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतों का सिलसिला जारी रहना अति गम्भीर मामला बन गया है। इससे जुड़े अभियुक्तों और गवाहों की लगातार संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय की निगरानी में इसकी सीबीआई जांच कराये जाने की मांग पूरे देश में उठने लगी थी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान को मजबूर होकर व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच की घोषणा करनी पड़ी। वह चाहते तो केन्द्र सरकार को इस सिलसिले में पहले भी पत्र लिख सकते थे लेकिन उन्होंने सम्बन्धित मामले को और ज्यादा उलझाने के लिये सीबीआई जांच कराने का निवेदन अदालत में पेश किया है। मायावती ने केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि भगोड़े ललित मोदी को देशहित के विरुद्ध जाकर सरकारी तथा गैर सरकारी तौर पर संरक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि साथ ही भाजपा शासित राज्यों खासकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात तथा महाराष्ट्र में बड़े घोटालों का पर्दाफाश होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा है कि ‘ना खाएंगे ना खाने देंगे’। यह दावा हवा-हवाई लगता है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments