Saturday, January 11, 2025
Homeदेशदिल्ली में हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

दिल्ली में हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

नेहा राठौर

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार के बाद दिल्ली हाईकोर्ट भी हरकत में आ गया है। कोर्ट ने बुधवार से दिल्ली में हर इंसान के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

Young woman with protective mask and gloves driving a car. Infection prevention and control of epidemic. World pandemic. Stay safe.

दरअसल, बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका की सुनवाई के दौरान जस्टिस प्रतिभा सिंह ने आदेश दिया है कि दिल्ली में हर किसी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इस आदेश के तहत अगर कोई व्यक्ति अकेले गाड़ी चला रहा है तो उसे भी मास्क पहनना होगा। क्योंकि वह एक पब्लिक प्लेस पर है।

ये भी पढें  – सिनेमा में कोरोना: कटरीना कैफ हुई कोरोना संक्रमित

गौरतलब है कि दिल्ली में अगर कोई व्यक्ति अकेले गाड़ी चला रहा है और उसने मास्क नहीं लगाया है, तो उससे 2000 का चालान काटा जाता है। ऐसे में अदालत में इसी चालान को लेकर चुनौती दी गई थी, लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर मास्क को अनिवार्य करने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि इस तरह सड़क पर किसी भी गाड़ी को प्राइवेट गाड़ी बोलकर नहीं बचा जा सकता है।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस का संकट अनियंत्रित हो गया है। बुधवार को ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 5100 दर्ज किए गए हैं, जिसे पिछले 6 महीनों में सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है। इसी कारण दिल्ली में कोरोना नियमों को लेकर सख्ती बढ़ाई जा रही है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments