नेहा राठौर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी बुधवार को खुद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी। फिलहाल वह सेल्फ आइसोलेसन में हैं। सीएम योगी से पहले उनके कार्यकाल के कई आधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
सीएम योगी ने ट्वीट किया कि शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना की जांच करावाई जिसके बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूरी तरह पालन कर रहा हूं। उन्होंने लिखा कि वह सभी काम वर्चुअली संपादित कर रहे हैं। प्रदेश सरकार की सारी गतिविधियां सामान्य रूप से चल रहीं है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील कि है कि जो भी इस बीच उनके संपर्क में आए हैं वह अपनी जांच जरूर करा लें और एहतियात बरतें।
ये भी पढें – दिल्ली की तिहाड़ जेल में कोरोना का प्रकोप, 190 कैदी हुए संक्रमित
जानकारी के अनुसार, फिलहाल सीएम योगी की तबीयत ठीक है। रिपोर्ट आने के बाद वह दो बार वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा भी ले चुके हैं। हालांकि उनकी मेडिकल सुविधाओं के लिए पीजीआई और केजीएमयू अलर्ट मोड पर हैं।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।