Thursday, October 31, 2024
HomeराजनीतिTripura Election Result : त्रिपुरा में फिर बीजेपी के सिर सजेगा सेहरा...

Tripura Election Result : त्रिपुरा में फिर बीजेपी के सिर सजेगा सेहरा या वापस लौटेगा लेफ्ट का राज?

Tripura Assembly Election 2023 Result, Election Counting Live: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए डाले गए वोटों की गिनती गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी और दोपहर तक यह साफ हो जाएगा कि राज्य में फिर से बीजेपी के सिर सेहरा सजेगा या एकबार फिर से लेफ्ट का राज लौट आएगा।

त्रिपुरा में इसबार मुकाबला बीजेपी-इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा बनाम सीपीआई (एम)-कांग्रेस पार्टी गठबंधन के बीच है। लंबे समय तक एक-दूसरे के विरोधी रहे सीपीआई (एम) और कांग्रेस इस बार एक साथ रण में उतरे थे। त्रिपुरा में पहली बार चुनाव लड़ रही टिपरा मोथा पार्टी के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें रहेंगी। कहा जा रहा है कि टिपरा मोथा आदिवासी बाहुल्य इलाकों में अपनी छाप छोड़ सकती है। त्रिपुरा विधानसभा की 60 विधानसभा सीट के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था। इस दौरान कुल 23.13 लाख मतदाताओं में से 89.90 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments