नेहा राठौर
उत्तर प्रदेश– देश में लगातार कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। इस मुश्किल भरे हालात में देश के चारों तरफ से हैरान करने वाली खबरे सामने आ रही है। ये महामारी कितनों से कितना कुछ छीन कर ले जा रही है। इसका दर्द सिर्फ वो ही महसूस कर सकते है जिन्होंने इस महामारी में किसी अपने को खोया हो। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से सामने आया है, जहां राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक बेटा अपनी मां की जान बचाने के लिए अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों से ऑक्सीजन की भीख मांगता रहा लेकिन उसे कहीं भी ऑक्सीजन नहीं मिला। आखिर में उसकी मां ने दम तोड़ दिया।
अपनी मां की मौत से बेसुध पीड़ित बेटे ने अस्पताल स्टाफ से हाथ जोड़कर अपना दर्द बयां करना चाहा तो वहां मौजूद एक डॉक्टर ने उसे पीटना शुरू कर दिया। हैरानी की बात तो ये है कि मौके पर पुलिस वाले मौजूद थे पर किसी ने उसे डॉक्टर से नहीं बचाया और ना ही डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें – जम्मू में 10 मई तक बढ़ा गया कोरोना कर्फ्यू, पुलिस में मरीजों के खाने का उठाया बेड़ा
ऑक्सीजन के बदले बेटे को मिली पिटाई
दरअसल, एक निजी अखबार के पत्रकार की सास की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जब कॉलेज में बेड नहीं मिला को पीड़ित ने जमीन पर ही महिला का इलाज करवाना शुरू कर दिया। इस बीच महिला को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी लेकिन अस्पताल में कहीं ऑक्सीजन नहीं मिला और महिला की जान चली गई। अपनी मां की मौत के गम में बेटा बेसुध हो गया, जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टर ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
इस पर पीड़ित राहुल पाल का कहना है कि उसकी मां को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जब उन्हें एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने बेड के लिए मना कर दिया। राहुल पाल बताया कि ऑक्सीजन की मां करने पर अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उस से कहा कि ‘मैं क्या ऑक्सीजन बनाता हूं जो करना हो करो’। जिसके बाद ऑक्सीजन ना मिलने पर मां की मौत हो गयी। मामले में राहुल ने अस्पताल स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।