श्रेयस अय्यर ने दी कंधे के सफल ऑपरेशन की जानकारी
नेहा राठौर
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर कंधे की चोट को लेकर हुए ऑपरेशन की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि वह जल्द से जल्द मैदान में वापसी करने की कोशिश करेंगे। बता दें कि अय्यर पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिस कारण उनके कंधे का हाल ही में ऑपरेशन किया गया है। इसी वजह से वह इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए।

ऑपरेशन के बाद अय्यर ने अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि ऑपरेशन सफल रहा और मैं पूरी प्रतिबद्धता के साथ जल्द से जल्द मैदान में वापसी करूंगा इसी के साथ ही उन्होंने शुभकामनाओं के लिए आभार भी जताया।
ये भी पढें – बॉलीवुड फिल्ममेकर की पत्नी और बेटी ने घर पर किया आत्मदाह

अय्यर पुणे में 23 मार्च को पहले वनडे के दौरान जॉनी बेयरस्टो के शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे, उसी वक्त वह चोटिल हो गए। इस वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे मैचों और आईपीएल दोनों से बाहर हो गए।अय्यर आईपीएल में चार महीने तक बाहर रह सकते हैं। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने अय्यर की जगह अब ऋषभ पंत को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।
Comments are closed.