Monday, September 16, 2024
HomeराजनीतिShivsena: शिवसेना अब एकनाथ शिंदे की, संजय राउत बोले- ये लोकतंत्र की...

Shivsena: शिवसेना अब एकनाथ शिंदे की, संजय राउत बोले- ये लोकतंत्र की हत्या

नई दिल्ली, मुंबई । चुनाव आयोग द्वारा एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना नाम दिए जाने के बाद उद्धव ठाकरे गुट में निराशा है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि इस सरकार ने करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए हैं, वो पानी कहां तक पहुंचा है ये दिख रहा है। हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। पब्लिक हमारे साथ है। हम नए चुनाव चिन्ह के साथ जाएंगे और जनता की अदालत में एकबार फिर से शिवसेना को खड़ा करेंगे।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में लोकतंत्र बचा ही नहीं है। सब गुलाम बनकर बैठे हैं, ये लोकतंत्र की हत्या है। इससे पहले उद्धव छाकरे गुट के नेता आनंद दुबे ने कहा कि हमें ऐसे आदेश का अंदेशा था। हम लगातार कह रहे हैं कि हमें चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है। जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और अभी तक कोई आखिरी निर्णय नहीं लिया गया है। चुनाव आयोग का फैसला दिखाता है कि वह केंद्र सरकार के अंडर में बीजेपी एजेंट की तौर पर काम कर रहा है। हम उसकी निंदा करते है।

एकनाथ शिंदे बोले- ये लोकतंत्र की जीत

चुनाव आयोग के फैसले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह हमारे कार्यकर्ताओं, सांसदों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों और लाखों शिवसैनिकों सहित बालासाहेब और आनंद दीघे की विचारधाराओं की जीत है। यह लोकतंत्र की जीत है।

पहली बार ठाकरे परिवार के हाथ से फिसली शिवसेना, बाला साहेब ने की थी स्थापना, अब ‘ऑटो वाले’ के हाथ में आई कमान
उन्होंने आगे कहा कि यह देश बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान पर चलता है। हमने उस संविधान के आधार पर अपनी सरकार बनाई। चुनाव आयोग का आज जो आदेश आया है वह मेरिट के आधार पर है। मैं चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करता हूं।

राज्य के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि CM एकनाथ शिंदे की शिवसेना को शिवसेना का चिन्ह और नाम मिला है। असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की शिवसेना बनी है। हम पहले दिन से आश्वस्त थे क्योंकि चुनाव आयोग के अलग पार्टियों के बारे में इसके पहले के निर्णय देखे तो इसी प्रकार का निर्णय आए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments