राजस्थान में नामांकन के साथ निकाय चुनावों की सरगर्मी बढ़ी
जगदीश पंवार
जयपुर। राजस्थान के 90 निकायों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पांच दिन में कुल 15 हजार 144 प्रत्याशियों ने 18 हजार 527 नामांकन दाखिल किए है। कल शनिवार को इन नामांकन पत्रों की जांच की गई।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को 10 हजार 958 प्रत्याशियों ने 13 हजार 411 नामांकन दाखिल किए। इससे पहले के चार दिनों में 4 हजार 186 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।
ये भी पढ़ें – मार्टिन लूथर किंग जूनियर का अवकाश विद्रोह
बताया गया है कि सबसे ज्यादा नामांकन भीलवाड़ा नगर परिषद में हुए है। यहां 621 प्रत्याशियों ने 800 नामांकन दाखिल किए हैं। नामांकन दाखिल करने में दूसरा नंबर अजमेर का है। यहां 588 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए है।

90 निकायों के लिए संवीक्षा शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू हुई। नाम वापसी 19 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक हो सकेगी। इसके बाद वैध प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी को किया जाएगा। 28 जनवरी प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा जबकि मतगणना 31 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस ने टीकाकरण पर उठाए सवाल
राज्य के अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले में निकाय चुनाव हो रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।
Comments are closed.