Wednesday, April 24, 2024
Homeदेशऑक्सीजन के लिए रेलवे और एयर फोर्स तैनात- प्रधानमंत्री

ऑक्सीजन के लिए रेलवे और एयर फोर्स तैनात- प्रधानमंत्री

नेहा राठौर

देश में बढ़ते कोरोना के कहर के चलते ऑक्सीजन संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस बैठक के दौरान पीएम ने कहा कि इन हालात में अगर हम एक राष्ट्र की भावना से काम करेंगे तो किसी को भी संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि राज्यों की मदद के लिए रेलवे और एयर फोर्स को लगाया गया है ताकि ऑक्सीजन टैंकर्स के पहुंचने में कम से कम समय लगे। इसी के साथ पीएम ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि जरूरी दवाओं और इंजेक्शन के जमाखोरों पर कड़ी कार्रवाई की करे।

यह भी पढ़ें- मई-जून में मुफ्त अनाज प्रदान करेगी केंद्र सरकार

पीएम ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान भारत को सफलता मिली थी क्योंकि उस समय हमारा प्रयास एक साथ था और मिलीजुली रणनीति थी। उन्होंने दोहराया कि इस बार भी हमें उसी तरीके से इन चुनौतियों से निपटना होगा।

पीएम मोदी ने राज्यों को केंद्र की तरफ से कोरोना की लड़ाई में पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय भी राज्य सरकारों के साथ लगातार संपर्क में है और स्थिति की बेहद करीब से निगरानी की जा रही है। वहीं समय-समय पर राज्यों को जरूरी सलाह भी जारी की जा रही है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।   

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments