Friday, January 10, 2025
Homeदेशनिवेशकों के भुगतान के लिए जप तप का राष्ट्रव्यापी प्रोटेस्ट 

निवेशकों के भुगतान के लिए जप तप का राष्ट्रव्यापी प्रोटेस्ट 

 

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनर तले मंगलवार को बड्स एक्ट का उल्लंघन करने वाले जिलाधिकारियों के कार्यालयों का घेराव किया। निवेशकों और जमाकर्ताओं ने जुलूस निकालकर जिलाधिकारियों के कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर संबंधित मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपा। धरना-प्रदर्शन में निकाले गये जुलूस में प्रदर्शनकारी बड्स एक्ट को लागू करो, सुब्रत राय को फांसी दो, भुगतान नहीं तो मतदान नहीं के नारे लगा रहे थे।

इस अवसर पर ठगी पीड़ित परिवार के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आजाद ने कहा कि अब समय आर-पार की लड़ाई का है। बड्स एक्ट का उल्लंघन करने वाले जिलाधिकारी या तो होश आ जाएं नहीं तो उन्हें होश में लाना पड़ेगा। बड्स एक्ट केंद्र सरकार ने लागू किया है। उसी को माध्यम बनाकर हम निवेशकों और जमाकर्ताओं की लड़ाई लड़ रहे हैं।  उन्होंने कहा या तो आज के प्रदर्शन से निवेशकों और जमाकर्ताओं को भुगतान कराने की कवायद शुरू हो जाएगी नहीं तो 23  मार्च शहीदी दिवस पर दिल्ली कर्तव्य पथ पर 20  लाख से ऊपर निवेशक और जमाकर्ता पहुंचेंगे और दिल्ली को जाम कर देंगे। उन्होंने कहा कि शहीदी दिवस पर दिल्ली से निवेशक और जमाकर्ता पैसे लेकर ही वापस लौटेंगे। उन्होंने कहा कि सभी निवेशकों और जमाकर्ताओं को एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा। उन्होंने दावा किया कि वह निवेशकों ओैर जमाकर्ताओं का पैसा दिलवाकर ही दम लेंगे।  मदन लाल आज़ाद का कहना है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू, दिल्ली, झारखंड, बिहार, कर्नाटक सभी राज्यों में निवेशकों और जमाकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर बड्स एक्ट के तहत भुगतान दिलाने की मांग की है।

 

उन्होंने कहा है कि इस आंदोलन का लक्ष्य भारत का भुगतान कराना, देश के हर जिले में भुगतान काउंटर खुलवाना, अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 बड्स एक्ट का प्रचार-प्रसार करके जनता को भुगतान अधिकार के विषय में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि 23 मार्च शहीदी दिवस पर मिशन भुगतान भारत यात्रा का समापन देश राजधानी दिल्ली के कर्तव्यपथ पर होगा और वहां से भुगतान लेकर ही उठना है। जिलाधिकारियों के कार्यालयों पर हुए इस प्रोटेस्ट में मुख्य रूप से रमेश सिंह, रामदेव गौतम, सूरज दीन विश्वकर्मा, प्रकाशचंद्र अहिरवार, रणवीर सिंह होरा, रामदास सिसोदिया, मुजीव अहमद, सुभाष श्रीवास्तव, एसपी राघव, डॉ राजपाल, जाकिर हुसैन, रामनिवास, किशुनदास गुप्ता, शिवनारायण साहू, ललन यादव, रतन लाल सांखी, दिनेश देवांगन, उमेश शर्मा, भीमसैन साहू, चरनप्पा जी,  अशोक मुदगल, हरदयाल कुशवाहा, ललित अमैठा, मास्टर वीर सिंह, श्यामचन्द गुप्ता, त्रिलोक चंद, सुरज्ञान, योगेश गुप्ता, गुलाब सिंह, डॉ मुन्ना, डॉ हनीफ, मनोज, गोपाल सैनी, जेपी सिंघानिया, गोपाल भार्गव, विकास त्रिपाठी, दिलीप प्रजापति, कमलेश कुमार, दर्शन कुमार, चौधरी विजेंदर सिंह, मास्टर प्रताप सिंह, मास्टर रामस्वरूप बौद्ध,  डॉ भोपाल सिंह, संदीप और महेश प्रजापति, अयोध्या प्रसाद राय, अशोक कैथल,  राकेश मौर्य, देवीशंकर शुक्ला, शिवशंकर द्विवेदी, सुनील शुक्ला, रामविशाल कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाह, प्रताप सिंह, प्रिजेश राजपूत, अयोध्या प्रजापति,  रमलखन पाल, सुषमा शर्मा, तरनजीत कौर, वर्षा लांडे, लक्ष्मी बिष्ट, सीमा, नीलू देवी, गीता, रेणु, सुनीता, सुरेन गुप्ता, हाजी अंसारी, कमाल अहमद, हैदर अली, भगवान सहाय गुप्ता, डॉ सुभाष जाट, चौधरी मनवीर सिंह, शैलेन्द्र शिकरवार, डॉ रमन गोला, डॉ तागराम गर्ग, मनसुख मौर्य, संग्राम सिंह, श्रीकृष्ण यादव, सुभाष यादव, चप्पू जी, एडवोकेट सारंग अवस्थी, एडवोकेट जगवीर सिंह, विलास देशमुख, विष्णुदेव ओझा, सुनील बंशल, ब्रजमोहन योगी, विशाल कुशवाहा आदि ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया।

उधर मंगलवार को पलामू समाहरणालय में सैकड़ों की संख्या में ठगी पीड़ित जमा करता परिवार के सदस्य एवं पदाधिकारी गण एकत्रित होकर के समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम को संबोधित किया
यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष भूपेंद्रचौधरी जी के अध्यक्षता में की गई यह कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ठगी पीड़ित जमा करता परिवार झारखंड प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा जी तथा सैकडो पदाधिकारी मौजूद थे वही अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि ठगी पीड़ित जमा करता परिवार के सुप्रीमो मदनलाल आजाद जी जो पूरे देश में आह्वान किए हैं कि 14 मार्च को प्रत्येक समाहरणालय में उपायुक्त के हाथ में यह ज्ञापन सौंपना है और उनके निर्देशानुसार हम सभी लोग प्रदेश के जिला पदाधिकारी पूरे प्रदेश में ज्ञापन सौंपने का काम किया।

श्री उमेश शर्मा बताया कि यह भुगतान लोकसभा के चुनाव से पहले यदि केंद्र सरकार नहीं करती है तो केंद्र सरकार के खिलाफ पूरे भारत में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरेंगे और हमारा नारा है
पहले भुगतान फिर मतदान

अगर हमारी 42 करोड़ आम नागरिकों को चिटफंड कंपनियों से पैसा दिलाने की सरकार वेड्स एक्ट कानून लागू नहीं करती है
तो हम केंद्र से सरकार गिराने का भी क्षमता रखते हैं यह संगठन के पलामू जिला अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि  लगातार 10 दिनों तक पलामू समाहरणालय में पलामू उपायुक्त महोदय जी के निर्देशानुसार सभी चिटफंड कंपनियों का बाउंड पेपर का छायाप्रति स्वीकार किया गया था
फिर बाद में उपायुक्त महोदय जी के द्वारा यह फ्रॉड फर्जी अफवाह कहना यह जनता के साथ अन्याय है श्री भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि जब तक मैं हूं तब तक ठगी पीड़ित जमा कर्ताओं के प्रति लड़ाई लड़ता रहूंगा इसके लिए मुझे जान भी देना पड़े
तो मुझे कोई गम नहीं पर पलामू से लाखों लोग ठगी के शिकार बने हैं जो एक अच्छा जीवन बसर करने के लिए सरकार के द्वारा चलाया गया योजनाओं में पैसा देने का काम किया था
लेकिन उनकी तो पूरे दिन ही और पूरी जिंदगी ही खराब हो गई
जिला समाहरणालय के पवित्र सीट जैसे उपायुक्त के सीट पर देश में बेईमान अफसर बैठे हुए हैं तो क्या आम जनता का कल्याण हो पाएगा आखिर इनकी कौन बात को सुनेगा कौन पीड़ा को सुनेगा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments