देश

शहीद दिवस कार्यक्रम में पहुंचे मुफ्ती सईद, भाजपा रही दूर

By अपनी पत्रिका

July 13, 2015

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद आज यहां शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए लेकिन उनकी सहयोगी भाजपा इस मौके पर गैरमौजूद रही। नक्शबंद साहिब शहीद कब्रिस्तान पर आधिकारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने की, लेकिन राज्य में भाजपा कोटे का कोई मंत्री इसमें शामिल नहीं हुआ। इससे भाजपा-पीडीपी गठबंधन में मतभेद का पता चलता है। भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के मंत्री दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात के लिए दिल्ली में थे, वैसे पार्टी के लिए शहीदों के कब्रिस्तान की कोई प्रासंगिकता नहीं है। कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता खालिद जहांगीर ने कहा, ‘‘एक पार्टी के नाते 1931 के शहीदों की हमारे लिए कोई प्रासंगिकता नहीं है। अगर वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे हमारे नेताओं का सम्मान नहीं करते तो हमें क्यों (करना चाहिए)?’’ इस कार्यक्रम का आयोजन उन शहीदों के सम्मान में किया गया था जिन्होंने 1931 के डोगरा शासन के खिलाफ अपनी जान गंवाई थीं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ऐसे मुद्दों पर भावुकता की राजनीति नहीं करना चाहती है। जहांगीर ने कहा, ‘‘इन मुद्दों को हम जितना कम उठाएंगे, वो राज्य के लिए उतना बेहतर होगा।’’