Saturday, January 11, 2025
HomeराजनीतिManish Sisodia Arrested : मोदी जी आपने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके...

Manish Sisodia Arrested : मोदी जी आपने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके अच्छा नहीं किया, बोले AAP सांसद संजय सिंह, गौतम गंभीर का पलटवार

अपनी पत्रिका ब्यूरो  

नई दिल्ली । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई (CBI) ने मनीष सिसोदिया से 8 घंटे तक लंबी पूछताछ की और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।सिसोदिया पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगा है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है। तो वहीं बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) ने पलटवार किया है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajyasabha MP) ने ट्वीट कर मोदी सरकार को तानाशाह करार दिया। उन्होंने लिखा, “मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी। भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी।”

संजय सिंह ने कहा, “यह एक ऐसे शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई है जो दिन रात मेहनत करके लाखों बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं। मोदी जी आपने अच्छा नहीं किया है, आपने गुनाह किया है, यह पाप है। दिल्ली के लाखों बच्चों के साथ आपने पाप किया है। ईश्वर भी आपको माफ नहीं करेगा। एक बेबुनियाद झूठे और फर्जी मामले में आपने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। आपके हिम्मत है जिस गौतम अडानी ने लाखों करोड़ का घोटाला किया, उसको गिरफ्तार करने की।”

वहीं बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी पर शायराना अंदाज में निशाना साधा है। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, “गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब ‘AAP’ ही का तो है।” वहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है।आम आदमी पार्टी लगातार कह रही है कि गिरफ्तारी सीबीआई ने नहीं, बल्कि बीजेपी ने कराई है।

वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली के लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जी को BJP की CBI ने फ़र्ज़ी केस में गिरफ्तार किया। यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments