Saturday, January 11, 2025
Homeदेशहिमाचल नहान में सिक्स सिग्मा फिल्ड हॉस्पिटल में होगी कोरोना जंग

हिमाचल नहान में सिक्स सिग्मा फिल्ड हॉस्पिटल में होगी कोरोना जंग

राजे़द्र स्वामी

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से पीड़ित लोगों के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने मदद का हाथ बढ़ाया है। मेजर जेनरल अतुल कौशिक के आग्रह पर ‘सिक्स सिग्मा फिल्ड हॉस्पिटल’ बनाने की शुरुआत नहान में हो चुकी है। सिक्स सिग्मा ने माता पद्मावती कॉलेज ओफ़ नर्सिंग को एक विशेष करोना फ़ील्ड हॉस्पिटल में बदल दिया है। भारत में कोरोना की दुसरी लेहर में बढ़ते मरीजों के कारण हस्पतालों में ऑक्सीज़न की भारी कमी हो रही है। इन सब को देखते हुए सिग्मा हेल्थकेयर के मुख्यकार्यधिकारी और अन्य प्रबंध निदेशक डॉ प्रदीप भारद्वाज की जानकारी के मुताबिक सिरमौर जनपद के नाहन स्थित माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 50 बेडों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही उसे कोरोना केयर सेंटर का रुप भी दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ईस कोरोना केयर सेंटर में केवल उन्ही मरिजों के रखा जाएगा जो इस महामारी से पीडि़त है। उन्होंने यह भी बताया की सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के सद्स्य 24 घंटें कोरोना के मरीजों की सेवा में उपलब्ध रहेंगे।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यदी कोई व्यक्ति कोरोना से पीडित है और वह हस्पताल आने में असमर्थ है तो भी वह हमारे डॉ से विडियों कॉल पर परामर्श ले सकता है। इतना ही नही व्यक्ति में कोरोना के लक्षण होने पर क्वारंटाइन की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने अपने हस्पताल में 50 कोरोना बेड, डॉक्टरों की टिम, नर्स, फार्मसिस्ट, ऑक्सिजन कॉन्सेंट्रेट्, 20 ऑक्सीजमन सिलेंडर, कोविडं केयर सेंटरों में संक्रमित मरीजों के लिए ज़रुरी दवाईयों की सुविधा, पल्स ऑक्सीमीटर, नर्सिंग केयर की सुविधा, लैब टेस्टिंग, पुरुष और महिलाओं के लिए अलग वाड्रों की सुविधा भी उपलब्ध कराई है।

यह भी पढें – कोरोना के कारण फैली डियू में दहश्त

रोगियों में मानसिक तनाव पैदा ना हो इसके लिए योग, व्यायाम जैसी तमाम सुविधा भी हमारे सेंटर में उपलब्ध होगी। यहॉ तक कि होम आइसोलेश्न के लिए वच्रुअल काउंसलिंग की सुविधा भी होगी। सेंटर के डॉ प्रदीप भारद्रवाज की जानकारी के मुताबिक डॉ चंद्र दत्ता को सिक्स सिग्मा फिल्ड हॉस्पिटल का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। सी॰एम॰ओ॰ डॉ के॰के॰पराशर व डी॰आर॰ओ॰ श्री नारायण सिंह चौहान ने भी सिग्मा की ओर से मरीजों की हर सम्भव मदद करने का आश्वासन भी दिलाया। जेन्रल कौशिक अतुल ने बताया कि सिग्मा के सभी कार्यक्रता देव दुत बनकर लोंगों की मदद के लिए आगे आ रहे है और, औरों को भी मदद करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। जेनरल अतुल कौशिक ने 200 पीपीई किट, एक ऑक्सिजन कॉन्सेंट्रेट भी इस सेंटर को दिये हैं।

नाहर के जिला कलेक्टर श्री आर. के. पुरुथी ने भी सिग्मा के सभी कार्यक्रताओं को प्रोतसाहित किया और उन्हें सुपर हिरों का नाम से सम्बोधित भी किया। उन्होंने कहा कि एसे समय में यह सब अपनी जान की परवाह किए बगेर लोंगों की सेवा कर रहे है तो हमारा भी यह फर्ज़ बनता है कि हम सब इनका सम्मान करे। श्री सचिन जैन,  सीईओ – माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज के सभी स्टाफ़, नर्स व पैरमेडिकल स्फाफ के लोंगों के लिए कैम्प में ही रहने और खाने की सारी सुविधा उपलब्ध करा दी है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।                      

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments