कर्नाटक के चन्नापटना में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस सत्ता में आने के बाद उन सभी नीतियों को बंद कर देती है जो बीजेपी ने गरीबों के लिए शुरू की हैं।’
उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कहा कि कांग्रेस, बीजेपी सरकार की सभी अच्छी नीतियों पर उल्टा गियर लगाएगी और जेडीएस उनका समर्थन करेगी। पीएम मोदी का मतलब यह था कि यदि उन्होंने कांग्रेस को सत्ता सौंपी तो जो विकास बीजेपी ने कर्नाटक में किया है उसको समाप्त कर देगी।
प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस दोनों से सतर्क रहने के लिए बोला है। प्रधानमंत्री ने इससे पहले कोलार जिले में एक रैली को संबोधित किया था।