राजेंद्र स्वामी
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में देश के दो बड़े अंतराष्ट्रीय पहलवानों के बीच हुई खुनी जंग में एक पहलवान की मौत हो गयी। बीती रात करीब डेढ़ बजे हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। आरोप देश का नाम रोशन करने वाले ओलिंपिक पदक विजेता शुशील पहलवान पर है। मृतक पहलवान का नाम सागर है। हरियाणा के रोहतक का निवासी 27 वर्षीय सागर भी अंतराष्ट्रीय पहलवान है। सागर के पिता दिल्ली पुलिस में हवलदार है और बेगम पुर थाने में तैनात है। नार्थ वेस्ट जिले के मॉडल टाउन इलाके में छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में घटी इस घटना में पहलवानों के दोनों गुटों के लोग घायल हुए हैं। पुलिस को मौके से हरियाणा नंबर की गाड़ी HR 29 AJ 0110 से रिवाल्वर और तीन ज़िंदा कारतूस व पार्किन से बांस के दो डंडे भी मिले है।
हालात बयां कर रहे थे कि यहाँ अंतराष्ट्रीय पहलवानों के बीच किस कदर गैंगवार जैसी जंग हुई है।पुलिस को करीब डेढ़ बजे सूचना मिली थी कि छत्रसाल स्टेडियम में दो लड़के फायरिंग कर रहे है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां कुल पांच गाड़ियां पार्किंग में मिली। इनमें दो गाड़ियां मारुती सुजुकी और हौंडा सिटी दिल्ली नंबर और तीन गाड़ियां फॉर्चूनर ब्रेज़्ज़ा ,स्कार्पियो हरियाणा नंबर की है। सभी गाड़ियों का रंग सफ़ेद ही है।
यह भी देखें- मां के लिए ऑक्सीजन की भीख मांगता रहा बेटा, डॉक्टर ने कर दी पिटाई
पार्किंग में मिली गाड़ियां और वहां के हालात देखकर लग रहा था कि यहाँ करीब 15 से 20 लोगों के बीच गैंगवार जैसी मारपीट हुई है। हैरत की बात है कि स्टेडियम में चौकीदार, अन्य स्टाफ और इतनी तादाद में पहलवानों की मौजूदगी के बावजूद भी पुलिस को मौके से कोइ चश्मदीद नहीं मिला। मृतक और हमलावरों की शुरुआती शिनाख्त पुलिस को हॉस्पिटल से ही मिली है। हॉस्पिटल में भर्ती सोनू नाम के आरोपी को पुलिस ने हॉस्पिटल से ही हिरासत में ले लिया है।
यह खुनी जंग क्यों हुई इस पर पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है लेकिन सूत्रों के अनुसार मृतक सागर धनखड़ मॉडल टाउन इलाके में शुशील पहलवान का किरायेदार था। शुशील और सागर के बीच मकान को खाली करने को लेकर विवाद हुआ था जो बाद में इस खुनी अंजाम तक पहुंचा। मॉडल टाउन थाना में दर्ज़ एफआईआर के अनुसार शुशील पहलवान भी आरोपियों के रूप में जांच के दायरे में है। देश की राजधानी दिल्ली में कुश्ती के केंद्र छत्रसाल स्टेडियम में हुई यह घटना बेहद चौकाने वाली है कि आखिर इस स्टेडियम में ऐसी खुनी कुश्ती कैसे हो गयी। सरकारी खर्चे पर इस स्टेडियम में यहाँ कैसा खेल चल रहा है? इस तरह हथियारों से लैस गाड़ियों में इतनी संख्या में लोग आधी रात को पहुंच कैसे गए ? वह भी ऐसे समय में जब दिल्ली में लॉक डाउन लगा हुआ है। हालांकि पुलिस ने तमाम धाराओं के साथ साथ लॉक डाउन के नियमों के उल्लघंन सहित आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज़ किया है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।