Friday, April 26, 2024
Homeअपराधमुश्किल में सोमनाथ भारती, एफआईआर दर्ज

मुश्किल में सोमनाथ भारती, एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। भारती के खिलाफ उनकी पत्नी लिपिका मित्रा द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन भारती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक चुकी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण-पश्चिम) दीपेंद्र पाठक ने बताया कि हमने बुधवार शाम द्वारका उत्तरी थाने में भादंसं की धाराओं- 307 (हत्या के प्रयास) और 498 (ए) (विवाह में साथी के प्रति क्रूरता) और 323 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाने) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

प्राथमिकी विधायक और उनकी पत्नी के बीच सुलह के चार प्रयासों के विफल होने और लिपिका द्वारा इस बात पर जोर दिए जाने के बाद दर्ज हुई है कि पुलिस को अब आप विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञात रहे कि दिल्ली की एक अदालत ने सात जुलाई को भारती द्वारा अग्रिम जमानत के लिए दायर याचिका को यह कहकर खारिज कर दिया था कि आवेदन समय पूर्व दायर किया गया है क्योंकि उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। लिपिका ने दिल्ली महिला आयोग के समक्ष 10 जून को शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि 2010 में शादी के समय से ही उनके पति दुर्व्यवहार करते रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की थी। संपर्क किए जाने पर लिपिका ने आज कहा कि अभी उन्हें भारती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, मैंने अब तक पुलिस से नहीं सुना है और इस बात से अवगत नहीं हूं कि प्राथमिकी मेरी शिकायत पर दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments