Monday, September 16, 2024
Homeप्रदेशअस्पताल में युवक ने दम तोड़ा, गलत इलाज का आरोप

अस्पताल में युवक ने दम तोड़ा, गलत इलाज का आरोप

-पत्रिका संवादाता

गुरुग्राम। सोहना के एक प्राइवेट अस्पताल में 30 साल के युवक की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है। उनका कहना है कि गलत इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की मौत हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सड़क दुर्घटना में घायल नूंह जिले के इंडरी निवासी अमित को बुधवार शाम बाईपास चौक के पास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि डॉक्टरों ने अमित को दर्द से राहत देने के लिए बेहोशी का इंजेक्शन लगाया, लेकिन इंजेक्शन लगने के बाद अमित को होश नहीं आया। उसे बाद में बादशाहपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। शिकायत दर्ज होने के बाद शव का अंतिम संस्कार करा दिया है।

सोहना सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय भेज कर जांच कराई जाएगी। मेडिकल बोर्ड मामले की जांच करेगा उसकी रिपोर्ट के अनुसार ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments