नेहा राठौर
देश में कोरोना के कारण बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की। जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। बैठक के दौरान पीएम मोदी से सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी होने से बुहत बड़ी त्रासदी हो सकती है, इन से लड़ने के लिए हमें राष्ट्रीय योजना की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली को कम ऑक्सीजन मिल रहा है। इसी के साथ उन्होंने बैठक में वैक्सीन की कीमत की बात भी छेड़ी।
बैठक के दौरान सीएम केजरीवाल का पूरा बयान लाइव टेलीकास्ट किया गया था। जैसे ही यह बात पीएम को पता चली, उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।इस पर पीएम ने कहा यह प्रोटोकॉल के खिलाफ है कि कोई मुख्यमंत्री इन हाउस मीटिंग को लाइव टेलीकास्ट करे। यह ठीक नहीं है। हमें सबको प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने जबाव देते हुए कहा कि ठीक है सर, हम इसका आगे से ध्यान रखेंगे।
यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन के लिए रेलवे और एयर फोर्स तैनात- प्रधानमंत्री
वहीं केंद्र सरकार के सूत्रों की मानी जाए तो ‘केजरीवाल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की इस पूरी बैठक का इस्तेमाल सिर्फ राजनीति के लिए किया।’ इस पर केंद्र के एक सूत्र का कहना है कि जब उन्होंने बैठक में ऑक्सीजन हवाई मार्ग से मांगने का विषय उठाया, तब उन्हें इस बारे में पता नहीं था कि ऐसा किया जा रहा है।
वहीं, कुछ सूत्रों का कहना यह भी है कि सीएम केजरीवाल जानते हैं कि कंद्र खुद टीके की एक भी खुराक अपने पास नहीं रखता बल्कि सारी राज्यों से ही साझा करता है, इसके बावजूद उन्होंने टीकों के कीमत पर भी झूठ फैलाया। और जब बैठक में मौजूद सभी मुख्यमंत्रियों ने सीएम केजरीवाल से बात की कि वे इन हालात को सुधारने के लिए क्या कर रहे हैं। उस वक्त केजरीवाल कुछ नहीं बोले कि वह क्या कर रहे है या इस स्थिति में उनकी क्या योजना है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।