Friday, April 19, 2024
Homeप्रदेशकेशवपुरम के मंदिर पर आया संकट

केशवपुरम के मंदिर पर आया संकट

डिम्पल भारद्वाज की रिपोर्ट

केशवपुरम में मंदिर पर आया संकट दो पक्षों में कब्जे को लेकर घमासन मंदिर समीति ने लगाये दुसरे पक्ष पर गंभीर आरोप दुसरे पक्ष ने मामले में कुछ भी कहने से किया इंकार

केशवपुरम में स्थित ये मंदिर इस वक्त विवाद के घेरे में है वजह है दो पक्षों के बीच मंदिर पर स्वामित्व

जी हां केशव पुरम के नामी “पारे वाले श्री शिव मंदिर” पर पिछले कई वर्षों से एक रजिस्टर्ड सोसाईट काम कर रही है लेकिन अचानक मंदिर पर कब्जा स्थापित करने के लिये दो पक्ष आमने सामने आ गये हैं।

मौजूदा कार्यकारणी आरोप लगा रही है की कुछ वकील असमाजिक तत्वों के साथ मिलकर मंदिर में गाली गलोच करते हैं और जबरन मंदिर के ऑफिस में आकर बैठ जाते हैं इन लोगों की माने तो ये लोग मंदिर के पैसे हड़पना चाहते हैं।

केशवपुरम स्तिथ पारे वाले श्री शिव मंदिर

क्या कहा मंदिर प्रधान विनोद छाबड़ा जी ने

पिछले कुछ समय से कुछ लोग मंदिर में आकर सभी को परेशान कर रहे हैं। गाली गलोच करते हैं यहां तक की जबरन दफ्तर में भी बैठ जाते हैं और उन्हें रोकने और टोकने पर धमकाने से भी गुर्रेज़ नहीं करते । इन लोगों में दो वकील कुछ बदमाश और एक बिट्टू नाम का शख्स शामिल है। जिनका मक्सद मंदिर पर कबज़ा करना है

यह मंदिर एक रजिस्टर्ड सोसाईटी है यही वजह है कि इसमें सभी काम सुचारू रुप से होते हैं लेकिन लॉकडाउन के तुरंत बाद कुछ लोग मिलकर मंदिर परिसर मे उत्पात मचाने लगे। जिस की वजह से दो बार पुलिस कॉल हो चुकी है दो बार एसएचओ मंदिर पर आ चुके हैं डीसीपी ऑफिस पर लेटर भेजा जा चुका है लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से गंभीरता नज़र नहीं आ रही है। और यह लोग कोई बाहर से नहीं आए हैं यह सभी यहीं के लॉकल और स्थानीय ही हैं

चंद्र प्रकाश

क्या कहना है मंदिर उप प्रधान पंकज जी का


हम मांग करते हैं पुलिस हमारा सहयोग करे और जो असमाजिक तत्व यहां अपनी राजनीतिक महत्वकांशा के लिये मंदिर पर कब्जा करना चाह रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाही हो। और इस लड़ाई में स्थानीय लोग भी हमारा साथ दें ताकि जल्द मंदिर को इन गुंडावृति के लोगों से निजात मिल सके

पुलिस हमारी सुनवाई नहीं कर रही और यह लोग मंदिर का कैश भी लूटने की कोशिश करते हैं।

खजांची, मंदिर परिसर

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल “दिल्ली दर्पण टीवी” सब्सक्राइब करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments