Thursday, October 31, 2024
Homeदेश‘लाशों पर राजनीति’ कर रही है कांग्रेस: मप्र सरकार

‘लाशों पर राजनीति’ कर रही है कांग्रेस: मप्र सरकार

भोपाल। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के बहुचर्चित घोटाले को लेकर राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कांग्रेस पर इस मुद्दे को लेकर ‘लाशों पर राजनीति’ करने का आरोप लगाया और कहा कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन अरुण शर्मा सहित दो ताजा मौतों का इससे संबंध नहीं है। अपने सरकारी निवास पर आज पूर्वाह्न यहां बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में डॉ. मिश्र ने कहा, कांग्रेस जो भी कर रही है, वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन अरुण शर्मा के निधन का व्यापमं घोटाले से संबंध नहीं है। डॉ. शर्मा के निधन से राज्य सरकार दुःखी है, जिनका शव रविवार को दिल्ली स्थित एक होटल के कमरे से संदिग्ध अवस्था में मिला था। उन्होंने सागर स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के निकट स्थित तालाब से आज सुबह महिला प्रशिक्षु पुलिस उप निरीक्षक अनामिका सिकरवार के मिले शव को लेकर कहा कि उसके पिता पहले ही कह चुके हैं कि यह पारिवारिक कलह की वजह से हुआ है। एक सवाल के जवाब में राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को छोड़कर मध्य प्रदेश में कोई भी व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग नहीं कर रहा है। इसकी एसटीएफ द्वारा की जा रही जांच से सभी संतुष्ट हैं। कांग्रेस ‘लाशों पर राजनीति’ कर रही है और हर मौत को व्यापमं घोटाले से जोड़ना चाहती है। डॉ. मिश्र ने कहा, यह बहुत ही दुर्भाग्यजनक है कि कांग्रेस अब लाशों पर राजनीति कर रही है और हर मृत्यु को व्यापमं घोटाले से जोड़ने का प्रयास कर रही है। दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार शोकाकुल परिवारों के साथ है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments