Sunday, January 12, 2025
Homeस्वास्थ्यCorona Update : दिल्ली में डरा रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले...

Corona Update : दिल्ली में डरा रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले 1500 से ज्यादा नए केस

Delhi Corona Cases राजधानी दिल्ली में अब हर दिन कोरोना के मिलने वाले मामलों की संख्या 1500 से ज्यादा हो गई है। शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1515 नए केस मिले हैं। वहीं एक की मौत हुई है।

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में अब हर दिन कोरोना के मिलने वाले मामलों की संख्या 1500 से ज्यादा हो गई है। शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1515 नए केस मिले हैं। वहीं, एक की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर अब 26.46 प्रतिशत पहुंच गई है। 24 घंटे में कुल 5725 टेस्ट हुए, जिसमें 1515 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। साथ ही 1734 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। दिल्ली में अब कुल एक्टिव केस 6271 हैं।

होम आइसोलेशन में 4395 मरीज हैं। अस्पताल में कुल 361 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 24 कोविड संदिग्ध मरीज भी अस्पताल में भर्ती हैं। 132 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। 104 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। 15 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

 

नोएडा में कोरोना

नोएडा में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक 1985 संदिग्धों की जांच में 114 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पिछले 24 घंटे में कोरोना के जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक इस दौरान 111 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इसमें से 25 संक्रमितों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा। अन्य संक्रमित होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। जिले में संक्रमित कोरोना मरीजों की संख्या 755 है।

गाजियाबाद में कोरोना

गाजियाबाद में 2553 लोगों की जांच रिपोर्ट आने पर 24 घंटे में 56 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 502 हो गई हैं। 65 संक्रमित ठीक हुए है। 33 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 22 दिन में कोरोना के 1154 केस मिल चुके है। एक मार्च से लेकर अब तक 1287 केस मिल चुके हैं।

गुरुग्राम में कोरोना

 

दो दिन में 1076 मरीज स्वस्थ हुए और 1064 नए मरीज मिले। शनिवार को 471 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए और 466 नए कोरोना मरीज मिले। संक्रमण दर 16.18 दर्ज की गई। 22 दिन में 6936 मरीज मिल चुके है। अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2725 हो गई है। 15 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और अन्य सभी होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments