Monday, September 16, 2024
Homeअन्यNoida News : आयुष्मान भवःअभियान का राष्ट्रपति ने किया वर्चुअल शुभारंभ

Noida News : आयुष्मान भवःअभियान का राष्ट्रपति ने किया वर्चुअल शुभारंभ

नोएडा । राष्ट्पति दौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ किया। सेक्टर 39 स्थितमुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। इसके बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले सात निक्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।जिसमें  अमित चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज गुप्ता नोएडा महानगर अध्यक्ष एवं विधायक जेवर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी  उपस्थित रहे। जनपद में आयुष्मान भवःअभियान 17 सितंबर से शुरू होगा,जिसके अंतर्गत दो अक्टूबर तक पांच प्रमुख बिंदुओं पर केन्द्रित गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। 1-सेवा पखवाड़ा  (स्वच्छता अभियान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं मानव अंग दान के लिए शपथ कार्यक्रम)। 2-आयुष्मान आपके द्वार, 3-आयुष्मान सभा, 4-आयुष्मान स्वास्थ्य मेलों का आयोजन। 5-आयुष्मान ग्राम पंचायत का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने बताया- आयुष्मान भवः अभियान के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी की ओर से दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया-प्रत्येक ग्राम सभा, वार्ड और गाँव को स्वस्थ रखना सरकार की प्राथमिकता है। विभिन्न स्वास्थ्य सेवा योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने और हर गांव तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुगम बनाने के लिए आयुष्मान भव: अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम होगा। उन्होंने बताया- आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत 17 सितम्बर से विशेष अभियान संचालित कर आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। साथ ही अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्वैच्छिक रक्तदान की जरूरत के बारे में भी बताया  जाएगा। रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इनमें विधायक, प्रधान व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी होगी। दो अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। यह ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति द्वारा चलाया जाने वाला ग्राम स्तरीय अभियान होगा जो यह सुनिश्चित करेगा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ वांछित लाभार्थियों तक पहुंचे।
      उन्होंने बताया-प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगाया जाएगा। इसके माध्यम से प्रथम सप्ताह गैर संचारी रोगों, दूसरे सप्ताह संचारी रोगों जैसे टीबी, कुष्ठ व अन्य संक्रामक बीमारियों,तीसरे सप्ताह मातृ-बाल स्वास्थ्य एवं पोषण,और चौथे सप्ताह नेत्रदान देखभाल संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान सभा हर गांव में आयोजित की जाएगी, जहां आयुष्मान कार्ड वितरित किये जाएंगे और लोगों को उस क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पतालों और इस योजना के तहत मिलने वाले उपचार पैकेज की जानकारी दी जाएगी।

निक्षय मित्रों को किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले निक्षय मित्र-रोटरी क्लब दादरी,आपना जनहित संस्था दादरी, आरएचएएम फाउंडेशन, रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर, नोएडा इंटरप्रेन्योर एसोसिएशन, एसएएमएस फाउंडेशन नोएडा, यूपी इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन नोएडा को जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आरपी सिंहकी ओर से जन प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments