मोगा । खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के आत्मसमर्पण की खबरें आ रही हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस के कई अधिकारी इस मामले पर अनभिज्ञता जता रहे हैं। अमृतपाल 18 मार्च से फरार चल रहा है।
एसएसपी से जागरण संवाददाता की बात हुई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तक अमृतपाल की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमने सभी जगहों से चेक किया है, लेकिन किसी भी जगह से इस तरह की कोई सूचना नहीं है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर चलाई है कि अमृतपाल को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही कई और समाचार चैनल हैं, जिन्होंने अमृतपाल के सरेंडर की खबरें चलाई हैं।
Comments are closed.