नेहा राठौर
रोज देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे में जम्मू कश्मीर में जारी कोरोना कर्फ्यू को अब 10 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस कर्फ्यू के दौरान अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों और तीमारदारों तक खाना और चाय अब जम्मू पुलिस द्वारा पहुंचाया जा रहा है।
बुधवार को 4 जिलों जम्मू, श्रीनगर, बडगाम और बारामूला में जारी कर्फ्यू को 10 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है। एक तरफ प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर ब्रेक लगाने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं, दूसरी ओर इस कर्फ्यू के दौरान कोरोना और दूसरी बीमारियों से संक्रमित मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसी कारण इन मरीजों और उनके साथ आए लोगों को खाने-पीने की काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी को दी शपथ ग्रहण की बधाई
कर्फ्यू के दौरान प्रदेश में सभी दुकानें बंद है, तो ऐसे में इन मरीजों और उनके साथ आए परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मुश्किल भर समय में पुलिस उन लोगों की मदद के लिए आगे आई है।
जम्मू पुलिस ने अस्पतालों में भर्ती मरीजों और उनके सहायकों तक मदद पहुंचाने का बीड़ा अपने सिर उठाया है। जम्मू पुलिस इन मरीजों के लिए नाश्ता, दोपहर का खाना और शाम की चाय की व्यवस्था करने में जुट गई है। पुलिस अपने वाहनों में मरीजों और उनके साथ आये लोगों तक यह खाना पहुंचा रही है। पुलिस की मदद से लोगों काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में पुलिस को अपना मसीहा बताया है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।