नेहा राठौर
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 44 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए पार्टियों का प्रचार अभियान गुरुवार शाम को थम जाएगा। इस दौर की वोटिंग 10 अप्रैल यानी शनिवार को होनी है।
ऐसे में गुरुवार को बांकड़ा में हुए एक रोड शो के बाद मिथुन चक्रवर्ती के काफिले की एक गाड़ी में तोड़फोड़ की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक हावड़ा के बांकड़ा इलाके में जैसे ही मिथुन का रोड शो खत्म हुआ उसके बाद बीजेपी की एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। इस तोड़फोड़ को लेकर बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है।
ये भी पढें – श्रेयस अय्यर ने दी कंधे के सफल ऑपरेशन की जानकारी
इतना ही नहीं इससे पहले कोलकाता के बेहला इलाके में होने वाली मिथुन चक्रवर्ती की रैली को पुलिस ने अचानक से रद्द कर दिया था। पुलिस द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले पर बीजेपी कार्यकर्ता बहुत नाराज हो गए और पुलिस के सामने प्रदर्शन करने लगे। बता दें कि इस तोड़फोड़ के बाद मिथुन का कहना है कि टीएमसी को हार का डर सता रहा है इसलिए वो इस तरह के तिकड़म अपना रही है। बता दें कि शनिवार को बंगाल के विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 5 जिलों की 44 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।