Friday, April 26, 2024
HomeविदेशAmerica : गहरा सकता है बैंकिंग संकट, सिलिकॉन वैली के बाद सिग्नेचर...

America : गहरा सकता है बैंकिंग संकट, सिलिकॉन वैली के बाद सिग्नेचर बैंक भी बंद 

 

अपनी पत्रिका ब्यूरो
अमेरिका में अब सिग्नेचर बैंक को अस्थाई रूप से बंद किया गया है। दरअसल सिग्नेचर बैंक के पास क्रिप्टोकरेंसी का स्टॉक था और क्रिप्टोकरेंसी में जोखिम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। देखने की बात यह है कि एक हफ्ते के भीतर वह अमेरिकी बैंक का दूसरा मामला है। यह सब देखकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि अमेरिका में गहरा बैंकिंग संकट गहरा सकता है।

बैंक की आर्थिक स्थिति को देखते हुए फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने सिग्नेचर बैंक पर अपना कंट्रोल कर लिया है। देखने की बात यह है कि साल 2022 में बैंक के पास 110.36 अरब डॉलर की संपत्ति थी। क्रिप्टोकरेंसी स्टॉक के हालात को देखते हुए बैंक को कुछ दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया गया है। अमेरिकी बैंकों पर मंडरा रहे इस संकट को देखते हुए आज इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है। दरअसल सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के हालात का असर दूसरे बैंकों पर ना पड़े, इसीलिए सोमवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है। बैंकिंग क्राइसिस से निपटने के लिए डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन और फेडरल रिजर्व प्लान तैयार कर रहे हैं।

FDIC ने एक बयान में कहा कि जमाकर्ताओं की सुरक्षा के लिए सिग्नेचर बैंक की सभी प्रॉपर्टी को ट्रांसफर कर दिया है। दरअसल एक ब्रिज बैंक आमतौर पर चार्टर्ड राष्ट्रीय बैंक होता है जो FDIC की ओर से नियुक्त किए गए गए बोर्ड के तहत काम करता है, यह जमा और कुछ दूसरी देनदारियों को मानता है और एक विफल बैंक की कुल प्रॉपर्टीज़ खरीदता है। सिग्नेचर बैंक की अमेरिका भर में 40 शाखाएं थी। इसकी ब्रांचेज न्यूयॉर्क, कैलिफोर्नियां और नेवादा में भी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments