नेहा राठौर
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया को छोड़ने को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल ही में आमिर जब अपने दोस्त अमीन आजी की फिल्म ‘कोई जाने ना’ देखने पहुंचे तो पपाराजी ने उनकी फोटो लेते वक्त उनसे पुछ ही लिया कि आखिर उन्होंने सोशल मीडिया को अचानक अलविदा क्यों कह दिया।

उनके सवाल का जवाब देते हुए आमिर खान ने बताया कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे इसलिए उन्होंने सोचा कि मीडिया के जरिए ही बात करना ज्यादा बेहतर होगा। इससे पहले आमिर खान एक वीडियो में फोटोग्राफर्स से बातचीत करते हुए सोशल मीडिया छोडने की वजह बताई थी। इसमें उन्होंने कहा कि नहीं, कुछ नहीं है, आप लोग अपनी थ्योरीज मत लगाइए। मैं तो अपनी धुन में रहता हूं। सोशल मीडिया पर हूं कहां मैं। तो मुझे लगा कि यार वैसे भी तो मैं कुछ डालता नहीं हूं।” उन्होंने आगे कहा, “अलविदा जैसा कुछ नहीं है. मैं इधर ही हूं। कहीं जा नहीं रहा हूं।
यह भी देखें – कोरोना पर PM ने राज्यों को दिए 5 बड़े मंत्र

आमिर ने कहा कि ‘हम इससे पहले भी तो बात करते थे ना बस इस बार सोशल मीडिया की जगह मीडिया का रोल ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि अब मैं मीडिया के जरे आपने फैंस से बात कर पाऊंगा। इससे आपको तो खुश होना चाहिए। मुझे तो पूरा विश्वास है आप पर..’ यहीं कारण हैं कि आमिर ने सोशल मीडिया को छोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि वे उसे समय नहीं दे पाते थे।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।
Comments are closed.