महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ठगों का सरगना बताते हुए जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी का दावा किया है। कौन है सुकेश चंद्रशेखर जिसने दिल्ली की आप सरकार को हिला कर रख दिया है। ऐसी क्या दुश्मनी है सुकेश की केजरीवाल से कि हर दिन उनपर नए आरोप लगाकर सनसनी फैलाता रहता है। क्या सच में सुकेश बीजेपी खेमे से है जैसा आप पार्टी आरोप लगाती है। क्या सच इस रिपोर्ट में पढ़िए-
नई दिल्ली, 10 मार्च। जेल में बैठे बैठे महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार को हिला कर दिया है। कम से कम सुकेश तो यही दावा करता है। 200 करोड़ की वसूली और धोखाधड़ी के मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर लगातार आप पर गंभीर आरोप लगा रहा है। सुकेश का दावा है कि उसने राज्यसभा सीट के लिए आप को 50 करोड़ रुपये दिए थे। वहीं आप कह रही है कि सुकेश ये सब बीजेपी के इशारे पर कर रहा है। ताजा बयान में सुकेश ने दावा किया है कि सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद अब जेल जाने की बारी अरविंद केजरीवाल की है क्योंकि इन सबके सरगना वही हैं। अदालत में पेशी के दौरान सुकेश ने यह बयान दिया।
उससे पहले भी उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल पर स्कूली बच्चों की स्टेशनरी में भी घोटाला करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं सुकेश चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफ़ा देने की मांग भी की है। सुकेश ने सीएम केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा कि आप मुझे ठग कहते हो, लेकिन आप सबसे बड़े घोटालेबाज हो। इस पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट के जरिए केजरीवाल पर एक हजार करोड़ रुपए का कमीशन लेने का आरोप लगाया है। सुकेश ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने गरीब बच्चों की पढ़ाई में भी घोटाला किया है। सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली की एक जेल में बंद है। हाल के दिनों में उसने कई चिट्ठियां दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को लिखी है। इसमें जान का खतरा बताते हुए सीबीआई जांच की मांग भी की गई है। सुकेश ने कहा है कि आप को उसने करोड़ों रुपये चंदे के रूप में दिए हैं। हाल के हफ्तों में, उसने सत्येंद्र जैन पर उससे 10 करोड़ वसूलने का आरोप लगाया है। सुकेश ने केजरीवाल पर राज्यसभा सीट के लिए भी 50 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है। साथ ही सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल के साथ संबंधों को लेकर सनसनीखेज दावे किए गए हैं। उसने दावा किया है कि सत्येंद्र जैन समेत केजरीवाल के साथ उसके रिश्ते रहे हैं। उसने पार्टी को फंड दिया है। बदले में उसे राज्यसभा सीट देने का वादा किया गया था। उसकी डिनर पार्टी में केजरीवाल शामिल हो चुके हैं। एक अन्य चिट्ठी में उसने आरोप लगाया था कि जबसे उसने, आप और केजरीवाल को लेकर दावा किया है, तबसे उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। उसकी जान को खतरा है। उसे दिल्ली से बाहर किसी जेल में ट्रांसफर किया जाए।
कौन है सुकेश चंद्रशेखर
34 वर्षीय महाठग सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बैंगलोर का रहने वाला है। उसने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल से शादी की थी जोकि इसके ठगी के खेल में साथी भी थी। सुकेश ने बिशॉप कॉटन बॉयज स्कूल, बैंगलोर से पढ़ाई की और मधुरे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। बचपन से ही ये बेहद जल्द रईस बनना चाहता था। सुकेश को पहली बार 17 साल की उम्र में धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, जब उसने एक जाने-माने वरिष्ठ राजनेता के बेटे का दोस्त होने का दावा करके एक पारिवारिक मित्र को 1.5 करोड़ रुपये का चूना लगाया था।
सूत्रों के मुताबिक, एक बार सुकेश ने बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त के जाली हस्ताक्षर कर एक प्रमाण पत्र प्रकाशित किया, जिसमें दावा किया गया था कि वह कर्नाटक में कहीं भी गाड़ी चला सकता है। हालांकि उस समय वो नाबालिग था। कई सालों तक सुकेश ने एक पूर्व मुख्यमंत्री के पोते के रूप में अपने आपको पेश किया और सैकड़ों लोगों को धोखा देकर कई करोड़ रुपये कमाए। बाद में उसने किंग इन्वेस्टमेंट नाम से एक कंपनी शुरू की और निवेशकों से 2000 करोड़ रुपये ठगे। साल 2017 में चंद्रशेखर को अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन का बिचौलिया होने का दावा कर दो पत्ती चुनाव चिन्ह दिलवाने का झांसा देने के मामले में दक्षिण दिल्ली के फाइव स्टार होटल से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के धोखाधड़ी मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया था, जब वो दो पत्ती मामले में अंतरिम जमानत पर था। दिल्ली पुलिस ने चंद्रशेखर को एक न्यायाधीश के आवास पर देखे जाने के बाद आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। दो पत्ती मामले में सुकेश चंद्रशेखर ने 50 करोड़ रुपये चुनाव आयोग के अधिकारियों को अपने पक्ष में करने के लिए मांगे थे। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के साथ भी उनका नाम जुड़ा है।
फिलहाल ED, CBI और दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू सभी अलग अलग केस में सुकेश पर दर्ज मामलों की जांच कर रही है। सुकेश ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और तिहाड़ के डीजी संदीप गोयल और आम आदमी पार्टी पर करोड़ो रुपये लेने का आरोप लगाकर एलजी से जांच की मांग की है। वैसे पैसे के दम पर सुकेश चंद्रशेखर को तिहाड़ की रोहिणी जेल में एक पूरी बैरक अकेले रहने के लिए दे दी गई थी। कुछ महीनों पहले तिहाड़ में ऐशो आराम की जिंदगी जीने से सबंधित इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया था जिसमें पूरी बैरक को पर्दों से ढककर सुकेश तमाम सुविधाओं के साथ सजा काटता दिख रहा था।