Friday, April 19, 2024
Homeस्वास्थ्यNoida News : सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में मिले 54 नये...

Noida News : सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में मिले 54 नये मरीज

नोएडा जनपद में 20 फरवरी से पांच मार्च तक चलाये गये सक्रिय क्षय रोगी खोज (एसीएफ) अभियान में टीबी के 54 नये मरीज मिले हैं।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. शिरीष जैन ने बताया- सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान दो चरणों में चलाया गया। 20 से 23 फरवरी तक चले पहले चरण में टीबी के दो रोगी मिले। यह अभियान वृद्धाश्रमनारी निकेतनमदरसों, कारागार आदि में चलाया गया था। इसके बाद 24 फरवरी से पांच मार्च तक घर-घर जाकर सक्रिय क्षय रोगी खोजे गये। इसमें पांच मार्च तक 52 नये रोगी मिले। अभियान में 200 टीम के 600 सदस्यों ने घर-घर जाकर क्षय रोगी खोजने के लिए स्क्रीनिंग की।

डा. जैन ने बताया- दूसरे चरण(24 फरवरी से पांच मार्च तक) में करीब 4.47 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। टीबी से मिलते-जुलते लक्षण वाले 835 लोगों के बलगम सैंपल लिये गये और जांच में 52 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई। पहले चरण में 3523 लोगों की स्क्रीनिंग हुई169 सैंपल लिये गयेजिसमें दो लोग टीबी के मरीज पाये गये।

उन्होंने कहा- टीबी के हर मरीज की पहचान होना जरूरी है। यदि लगातार दो हफ्तों से ज्यादा खांसीखांसी के साथ खून का आनाछाती में दर्द और सांस का फूलनावजन कम होना और ज्यादा थकान महसूस करनाशाम को बुखार आना और ठंड लगना जैसे लक्षण हैं तो अपनी जांच अवश्य करवाएं। जांच के उपरांत तुरंत उपचार शुरू होने से आस—पास के लोगों में टीबी फैलने की संभावना लगभग न के बराबर रह जाती है। इसलिए टीबी को छिपाएं नहीं तुरंत जांच कराकर उपचार कराएं। उपचार शुरू  होने के करीब एक महीने के भीतर दूसरे को संक्रमण फैलने की संभावना न के बराबर रहती है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक अम्बुज पांडेय ने बताया- अभियान के दूसरे चरण के पहले दिन (24 फरवरी) 43934 लोगों की स्क्रीनिंग हुईजिसमें53 सैंपल लिये गएऔरएक व्यक्ति में टीबी की पुष्टि हुई। दूसरे दिन 44559 लोगों की स्क्रीनिंग, 85 सैंपल लियेआठ नये मरीज मिले। तीसरे दिन 45057 लोगों की स्क्रीनिंग75 सैंपल लिए गए और कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया। चौथे दिन 45658 लोगों की स्क्रीनिंग, 92 बलगम सैंपल लिये गयेदो लोग टीबी के मरीज पाये गये। पांचवें दिन 45950 लोगों की स्क्रीनिंग में107 सैंपल जांच में पांच मरीज, छठवें दिन 45445 लोगों की स्क्रीनिंग, 78 की जांच में 10 मरीज, सातवें दिन 44405 लोगों की स्क्रीनिंग, 101 लोगों के बलगम की जांच, पांच मरीज, आठवें दिन 44344 लोगों की स्क्रीनिंग, 96 की बलगम जांच, पांच मरीज, नौवें दिन 43966 लोगों की स्क्रीनिंग, 92 कीजांच मेंछह मरीज,  दसवें दिन 43921 लोगों की स्क्रीनिंग, 56 लोगों की बलगम जांच में दस मरीज मिले।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments