Wednesday, January 15, 2025
Homeदेशदिल्ली एक बार फिर लगा एक हफ्ते का लॉकडाउन

दिल्ली एक बार फिर लगा एक हफ्ते का लॉकडाउन

नेहा राठौर

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लग गया है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। सोमवार यानी आज दोपहर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका ऐलान कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक कोरोना के कारण दिल्ली में सोमवार रात से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। इस दौरान वे सभी पाबंदियां लागू रहेगी, जो कर्फ्यू के दौरान लगाई गई थी।

यह भी देखें – कोरोना: दिल्ली का कालकाजी मंदिर आज से 22 अप्रैल तक हुआ बंद

बता दें कि दिल्ली में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। वहीं ऐसे हालात में दिल्ली के कई अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी आ रही है। यही कारण है कि अब सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

दिल्ली में बढ़ रही ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर की कमी को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। जिसके मुताबिक एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जिसमें सप्लाई का सारा डाटा रखा जाएगा। वहीं सरकार ने इसके लिए नोडल ऑफिसर की भी नियुक्ति कर दी है। 

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।                      

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments