नेहा राठौर
देश की राजधानी में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है। हर दिन कोरोना शक्तियोंओं का एक नया आंकड़ा सामने आ रहा है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है।
ये भी पढें – जब बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें- सीएम अरविंद केजरीवाल
बता दें कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सीबीएसई को तुरंत परीक्षाएं रद्द करनी चाहिए। इन परिस्थितियों में यह बेहतर निर्णय है।
सीएम ने कहा कि राजधानी में करीब 6 लाख बच्चों को cbse की परीक्षा देनी है जिसके चलते करीब एक लाख शिक्षक ड्यूटी पर लगाए जाएंगे। ऐसे में परीक्षा केंद्र कोरोना के हॉटस्पॉट बन सकते हैं, इसलिए केंद्र सरकार को परीक्षाएं रद्द कर देनी चाहिए। इसी के साथ सीएम ने लोगों से अपील की कि जब बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें और बाहर निकलने पर हर नियम का पालन करें।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।