नेहा राठौर
हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। सोमवार को वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए है।
इसकी जानकारी अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया है कि सब ठीक है और अक्षय को घर पर देखकर सभी लोग बहुत खुश हैं।
ये भी पढें – बेटे की मौत के सदमें ने ली मां की जान
बता दें कि अक्षय कुमार रविवार को कोरोना संक्रमण के चलते डॉ. एच. एल. हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि ‘आपकी दुआओं का असर हो रहा है। मैं ठीक हूं, लेकिन मुझे एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है। इसलिए मैं भर्ती हो गया हूं। जल्द ही वापस आउंगा। आप लोग अपना ध्यान रखें’। उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।