नेहा राठौर
नई दिल्ली। कोरोना प्रकोप के लंबे समय बाद 16 जनवरी से भारत में कोविड.19 से बचाव के लिए बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो रहा है। भारत सरकार की योजना के अनुसार इस अभियान में पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को कोविड.19 वैक्सीन देने की है। पहले चरण में करीब तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को और दूसरे चरण में 27 करोड़ कोरोना संक्रमित लोगों, जिसमें 50 साल से अधिक उम्र वालों के लोग शामिल हैं जिनको वैक्सीन दी जाएगी।
कोविन ऐप
सरकार ने कोरोना की वैक्सीन लोगों तक पहुंचाने का रास्ता भी निकाल लिया है। भारत सरकार ने कोविन एप को लॉन्च किया है जिसका काम कोविड.19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का ट्रैक रखने में एजेंसियों की मदद करना होगा। साथ ही इस एप के जरिए लोग वैक्सीन लेने के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अनुसार कोविन एप, कोविड.19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम को पूरा करने का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इस ऐप के जरिए वैक्सीनेशन से संबंधित आंकड़ों का रिकॉर्ड भी रखा जा सकेगा। इसी के साथ साथ सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा बेस भी तैयार कर सकेगा।
हालांकि पहले इस ऐप के नाम को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति भी सामने आई थी। भारतीय मीडिया में इसे कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क कहा गया था।
पंजीकरण
यह ऐप जल्द ही लॉन्च होने वाला है। सरकार की तरफ से आधिकारिक घोषणा होने के बाद ही इसे गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस ऐप को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आसान बनाने के लिए तैयार किया गया है जिसे कोविन का नाम दिया गया है। इसके आने के बाद इस पर पंजीयन किया जा सकेगा। उसमें भी पहले आधिकारिक लोग ही पंजीयन करा सकेंगे और स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर्स बाद में आमलोग के लिए यह उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें – कॉलर ट्यून : अमिताभ की जगह भल्ला की आवाज में हिदायत
पंजीयन के तीन तरीके
पहला, स्व पंजीयन। दूसरा, एक शख्स का पंजीयन और तीसरा, कई लोगों का पंजीयन।
सेल्फ पंजीयनः इसके लिए ई.केवायसी फॉर्म भरना होगा। फोटो पहचान पत्र के साथ पंजीयन संभव होगा, जिनमें मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कॉर्ड, बैंक पास बुक या पोस्ट ऑफिस पास बुक, पासपोर्ट, पेंशन प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज शामिल हैं।
पंजीयन होने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए पंजीकृत होने की सूचना मिल जाएगी। इसके अलावा कोविड .19 वैक्सीन दिए जाने की जगह, तारीख और समय के बारे में जानकारी मिलेगी।
इस ऐप के जरिए वैक्सीन लगाने की इच्छा रखने वाले सभी फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को अपलोड करके पंजीकृत हो सकते हैं। इस दौरान तीन तरह से लोगों की पहचान की जाएगी, बायोमेट्रिक, ओटीपी बेस्ड और जन्म के दिन के जरिए पहचान।
ये भी पढ़ें – बीस महीने की बच्ची के अंग दान
ऐप के पांच मॉड्यूल
इस ऐप में पांच मॉड्यूल हैं। एडमिनिस्ट्रेटर मॉड्यूल, रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल, वैक्सीनेशन मॉड्यूल, बेनिफिशियरी एकनॉलेजमेंट मॉड्यूल और रिपोर्ट मॉड्यूल। पहला मॉड्यूल उन लोगों के लिए है जो वैक्सीनेशन के सेशन से जुड़े होंगे। दूसरे मॉड्यूल से जो लोग पंजीकरण कराएँगे उन लोगों की जानकारी एडमिनिस्ट्रेटर को मिलेगी।
इसके बाद वे सेशन्स का आयोजन करेंगे जिसके बाद वैक्सीन लगाने वाले लोगों को जरूरी जानकारी और अलर्ट मिलेंगे। तीसरे मॉड्यूल में कोविन ऐप लोगों के विवरण की जाँच करेगा और उनके वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को अपडेट करेगा। इसके बाद चौथे मॉड्यूल को पंजीकृत होने की जानकारी मिलेगी। वैक्सीन लगाए जाने के बाद उन्हें क्यूआर आधारित सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।