Sunday, January 12, 2025
HomeदेशXiaomi ने निकाला अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन MI8

Xiaomi ने निकाला अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन MI8

– ऋषभ दुआ

नई दिल्ली। 31st 2018, मंगलवार को चीन में Xiaomi ने अपने एनुअल प्रोडक्ट लांच इवेंट में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Xiaomi MI8 उतारा। इस स्मार्टफोन में सभी लेटेस्ट फीचर्स होने की संभावना हैं। इसके कुछ मुख्य फीचर्स हैं: Qualcomm Snapdragon 845 SoC, ड्यूल रियर 12mp कैमरा सेटअप, इंफ्रारेड फेस अनलॉक और 20mp सेल्फी कैमरा। Xiaomi  ने इसके साथ MI8 एक्स्प्लोरर एडिशन भी लांच किया,

जिसमें 3D फेस रेकॉग्नीशन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रांसपेरेंट बैक जैसे खास फीचर हैं।

 

फुल स्पेसिफिकेशन्स:
*6.21 इंच फुल HD+ ( 1080 X 2248 pixels ) सैमसंग अमोलेड डिस्प्ले, 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ। ड्यूल सिम (नैनो), क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC विद क्लैमेड AnTuTu बेंचमार्क स्कोर ऑफ़ 301,472। 
*इसमें  6GB/ 8GB ऑफ़ LPDDR4X RAM, एक्सप्लोरर संस्करण के लिए 8GB RAM के साथ विशेष।*ड्यूल रियर 12MP कैमरा सेटअप, 1.4 माइक्रोन पिक्सेल, 4 एक्सिस OIS, ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस, AI पोर्टरेट्स, AI सीन डिटेक्शन और वीडियो डिटेक्शन के साथ। Xiaomi इसमें 105 के एक डॉक्सोमार्क फोटो स्कोर का दावा करता है।20MP फ्रंट सेल्फी कैमरा f/2.0 अपर्चर, 1.8 माइक्रोन पिक्सेल्स, AI पोर्ट्रेट सेल्फीज़ और ब्युटीफाय  फीचर के साथ।
*इसका बैटरी बैकअप 3400MAH हैं।*इसमें 64GB/ 124GB/ 256GB वैरिएंट्स मौजूद हैं।
*इसके कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, NFC, ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS, रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और USB टाइप-सी हैं।
दाम:
*Xiaomi ने इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन (MI 8) का दाम (approx.) 28,600 रूपए (64GB वैरिएंट), 31,600 रूपए (128GB वैरिएंट) और 34,800 रूपए (256GB वैरिएंट) रखा हैं। 
*MI 8 एक्स्प्लोरर एडिशन का दाम (approx.) 39,000 रूपए रखा हैं, ये फ़ोन केवल  128GB वैरिएंट में ही उपलब्ध होगा।
कलर:
इस फ़ोन में सफ़ेद, लाइट ब्लू, गोल्ड व ब्लैक कलर वैरिएंट उपलब्ध होंगे।
क्यों खरीदें?: 

अगर आप सभी फीचर्स चाहते हैं तो आपको कम से कम 40,000-45,000 रूपए खर्चने पड़ेंगे पर वहीं वो सभी फीचर्स आपको इन फोनों में 30,000 – 32,000 में मिल जायंगे।
Xiaomi ने इन दोनों फ़ोन के लुक्स काफी काम किया हैं, अगर बात करें इसके एक्स्प्लोरर एडिशन की तो, इसकी ट्रांसपेरेंट बैक इसकी लुक को बेहद खूबसूरत बनती हैं।
एक्स्प्लोरर एडिशन की ही अगर बात करें तो इसका  इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर एक बिलकुल नया फीचर हैं जो अभी तक बाकी फ़ोनों में नहीं आया हैं।
इन दोनों फ़ोन में पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के साथ पोट्रैट सेल्फी का भी ख़ास फीचर हैं, तो एक कमाल सेल्फी के लिए तैयार हो जाइयें।
उपलब्धता:
*चीन में MI 8 के लिए प्री-ऑर्डर आज खुल चुकी हैं, और सोमवार, 4 जून को इसकी पहली सेल होगी।
*एक्सप्लोरर एडिशन की उपलब्धता के बारे में विवरण घोषणा अभी तक नहीं की है।
*जल्द ही कंपनी इसे भारत समेत 8 देशों में लांच करने जा रही हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments