इटली के मिलान शहर में वरिष्ठ चित्रकार रूपचन्द के चित्रों की लगेगी प्रदर्शनी !
–अपनी पत्रिका संवाददाता


भारत के एक जानेमाने चित्रकार व् कला शिक्षक रूपचंद प्रसिद्ध समाज सेवी भी हैं। कई संस्थाओं में उच्च पदों पर आसीन रहते हुए अभी भी अपनी सेवायें निष्काम भाव से दे रहे हैं। जिसमें प्रतिष्ठित रोटरी क्लब भी शामिल है। चित्रकला विषय में स्नातकोत्तर रूपचन्द के चित्रों की 100 से ज्यादा प्रदर्शनी देश विदेश में लग चुकी हैं। ये दो दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय व् अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त चुके हैं जिसमें चित्रकला के क्षेत्र में वर्ष 2007 में भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल जी इन्हे सम्मानित कर चुकी हैं । इनके बनाये चित्रोँ के संग्रहकर्ता पूरे विश्व में हैं। प्रेम, विश्व शान्ति, भाईचारा व् आपसी सौहार्द इनके चित्रों के मुख्य विषय रहे हैं। सामाजिक मुद्दों पर भी कलाकृति के माध्यम से अपनी बात कहने में ये सफल प्रयास करते रहे हैं। भारतीय कला को विश्व में पहचान दिलाने के मकसद से रूपचन्द लगातार इस ओर कार्य कर रहे हैं। विश्व शान्ति विषय पर इनकी 65 फुट लम्बी बनाई ड्रॉइंग “विश्व हिन्दी साहित्य परिषद्” भारत के माध्यम से वर्ष 2017 में यूरोप के पांच देशों में प्रदर्शित की गई जिसको संस्था के अध्यक्ष डॉ. आशीष कन्धवे ने क्यूरेट किया । इनकी कला जगत की उपलब्धियों को भारत सहित विदेशी मीडिया ने भी प्रमुख स्थान देते हुए सराहा है।
Comments are closed.